Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Homeराज्य-शहरव्यापारियों के साथ निगम पहुंचे नेता प्रतिपक्ष: निगम अधिकारियों के काम...

व्यापारियों के साथ निगम पहुंचे नेता प्रतिपक्ष: निगम अधिकारियों के काम पर उठाए सवाल, पक्षपात के बिना कार्रवाई करने को कहा – Indore News


नेता प्रतिपक्ष और व्यापारियों ने नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया के सामने अपनी बात रखी।

कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के साथ सोमवार को मालवा मिल चौराहा से जंजीरवाला चौराहा तक के व्यापारी नगर निगम पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष और व्यापारियों ने नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया के सामने अपनी बात रखी और ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नेता प्रत

.

व्यापारियों और नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नगर निगम ट्रैफिक की व्यवस्था को बेहतर बनाने के नाम पर शहर के अलग-अलग क्षेत्र में लगातार कार्रवाई कर रही है। जंजीरवाला चौराहा से लेकर मालवा मिल चौराहा तक के क्षेत्र में भी निगम की टीम कभी भी कार्रवाई करने के लिए पहुंच जाती है। पिछले दिनों जब निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची तब वहां पर विवाद हुआ था। इसके बाद निगम के द्वारा इस क्षेत्र में लाइन डाली गई है। व्यापारियों को कहा गया है कि इस लाइन के पीछे ही अपने सामान रखे।

ट्रैफिक सुधारने के लिए एक कार्रवाई निश्चित तौर पर जरूरी है। लेकिन कार्रवाई के नाम पर मालवा मिल चौराहा से जंजीर वाला चौराहा तक के क्षेत्र में पक्षपात किया जाता है। क्षेत्र के पार्षद और उनके समर्थकों के अवैध निर्माण और कब्जे को छोड़ दिया जाता है। बाकी के व्यापारियों के निर्माण और कब्जे तोड़ दिए जाते है, जब्त कर लिए जाते है। निगम द्वारा किया जाने वाला पक्षपात आपत्तिजनक है। व्यापारियों की मांग है कि निगम की कार्रवाई में कोई भी पक्षपात नहीं किया जाना चाहिए।

ज्ञापन सौंपकर दी आंदोलन की चेतावनी व्यापारियों और नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि व्यापारी निगम की कार्रवाई में सहयोग करने को तैयार है, लेकिन उनके द्वारा कोई पक्षपात नहीं किया जाए। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर कहा कि यदि पक्षपात करने की कोशिश की गई तो किसी के कब्जे को छोड़ा गया तो उसी समय पर उसी जगह पर आंदोलन किया जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि नगर निगम के दो पक्षपात पूर्ण रवैये को लेकर हम एडिशनल कमिश्नर राजेश सिसोनिया से मिले। पहला था मालवा मिल का था। यहां देखने में आया कि निगम की टीम आधी दूर कार्रवाई करने जाती है और जनप्रतिनिधियों के आने के कारण कार्रवाई रुक जाती है।

हमारा निवेदन है कि अबकी बार मालवा मिल चौराहे को लेकर किसी प्रकार की ज्यादती को कांग्रेस पार्टी और वहां के लोग सहन नहीं करेंगे। सेंटर लाइन तय करे, मार्किंग की जाए और जब कार्रवाई हो तो समान भाव से की जाए। मालवा मिल चौराहा से जंजीर वाला चौराहे तक की सड़क आवागमन के लिए व्यवस्थित हो यह सभी की प्राथमिकता है। किसी के साथ अन्याय नहीं किया जाए, पक्षपात न हो।

डिप्टी कमिश्नर से बात करते नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे व आमजन

यहां भी किया पक्षपात दूसरा विषय एक जोनल ऑफिस के पीछे शिवकंठ नगर का मेन रोड है। वहां सरकारी जमीन पर बरसों से गरीबों ने टापरी बना रखी है। उसके आगे क्षेत्रीय पार्षद ने अपनी दुकानें और ऑफिस बना लिया है। वहां कब्जा करके दुकानों को बेच दिया गया। गरीब लोगों को तो निगम ने नोटिस दे दिए लेकिन दुकानों और कार्यालय को नोटिस नहीं दिया गया।

समान रूप से करेंगे लीगल कार्रवाई डिप्टी कमिश्नर रोहित सिसोनिया ने कहा कि दो मुद्दों को लेकर लोगों का डेलीगेशन हमसे मिला। पहला मुद्दा सांवेर रोड का है। इसमें बताया गया है कि सभी को समान रूप से नोटिस नहीं दिया गया है।

जनप्रतिनिधि और आमजन आए थे उन्हें यहीं कहा गया है कि एक बार परीक्षण करवाया जाएगा। रिमूवल की कार्रवाई में कोई ऐसे लोग छूट गए है, जिनका कब्जा है या अतिक्रमण है। उनको नोटिस नहीं दिया गया है तो उन्हें भी नोटिस दिया जाएगा। सभी के साथ समान रूप से लीगल कार्रवाई की जाएगी।

दूसरा मामला मालवा मिल चौराहे से जंजीर वाला चौराहे तक अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर था। डेलीगेशन की दो से तीन पाइंट बताए है, उनका भी परीक्षण कराया जाएगा। जिससे बिना भेदभाव के कार्रवाई हो सके। आने वाले कुछ दिनों में इन दोनों मामलों में परीक्षण कर आगे की कार्रवाई नियमानुसार तय की जाएगी।

जोन 17 के जोनल अधिकारी पर लगे आरोप के मामले में उन्होंने कहा कि इस मामले में उनसे स्पष्टीकरण लिया जाएगा। अगर पाया जाता है कि भेदभाव पूर्ण हुई है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular