Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeछत्तीसगढव्यापारी पर केमिकल फेंकने वाला आरोपी पकड़ाया: जशपुर में लेन-देन को...

व्यापारी पर केमिकल फेंकने वाला आरोपी पकड़ाया: जशपुर में लेन-देन को लेकर हुआ था विवाद; बदला लेने की थी वारदात – Jashpur News


छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में व्यापारी पर केमिकल से हमला करने वाला आरोपी पकड़ा गया है। घटना 5 अप्रैल की रात करीब 9:30 बजे की है। पत्थलगांव के व्यापारी अमन अग्रवाल अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे।

.

इसी दौरान एक बाइक सवार ने उन पर ज्वलनशील केमिकल फेंका। आरोपी ने जलती हुई तीलियां भी फेंकी। हालांकि, अमन बाल-बाल बच गए।

जांच में सामने आया कि फरवरी में अमन अग्रवाल और चंकी गुप्ता के बीच दुकान में लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी ने बदला लेने के लिए यह वारदात की।

व्यापारी पर केमिकल फेंकने वाला चंकी गुप्ता (32) गिरफ्तार

पुराने विवाद का बदला लेने वारदात

पूछताछ में चंकी गुप्ता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वह रायगढ़ जिले के कापू गांव का रहने वाला है। उसने बताया कि पुराने विवाद का बदला लेने के लिए उसने यह वारदात की। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बजाज पल्सर मोटरसाइकिल और केमिकल के डिब्बे बरामद कर लिए हैं।

मुखबिर की सूचना और तकनीकी टीम की मदद से पुलिस ने 14 अप्रैल को आरोपी चंकी गुप्ता (32) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular