मनु कुमार सिंह | प्रतापगढ़1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतापगढ़ में एक व्यापारी द्वारा व्यापार शुरू करने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। प्रयागराज के चाँदपुर सलोरी निवासी संतोष कुमार सिंह ने प्रतापगढ़ के राजगढ़ निवासी यज कुमार सिंह पर 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
संतोष कुमार ने बताया कि उन्होंने 14 जुलाई 2023 को यज कुमार को व्यापार शुरू करने के लिए पैसे दिए थे। सभी लेन-देन ऑनलाइन माध्यम से किए गए। इसके सभी सबूत उनके पास मौजूद हैं।
यज कुमार ने अब तक दो किश्तों में केवल 4 लाख रुपये वापस किए हैं। शेष 16 लाख रुपये की मांग करने पर वह हर बार नया बहाना बनाकर टालमटोल करता रहा। पीड़ित का कहना है कि जिस व्यवसाय में पैसे लगाने की बात कही गई थी, यज कुमार वहां से पहले ही पैसे निकाल चुका है।
मामले में नया मोड़ तब आया जब यज कुमार ने साफ कह दिया कि वह बाकी के पैसे वापस नहीं करेगा। पीड़ित संतोष कुमार ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।