व्यासपुर में भूमि पूजन करते हुए बोर्ड उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच व अन्य।
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने बुधवार को यमुनानगर जिले के व्यासपुर में परियोजना का शुभारंभ किया। व्यासपुर साढौरा रोड पर अजात आश्रम के पास सरस्वती नदी के किनारे यह निर्माण कार्य होगा। परियोजना में 35 लाख रुपए की ला
.
नदियों के पुनरुद्धार के लिए काम हो रहे
किरमच ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नदियों के संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए काम हो रहे हैं। यह परियोजना दो चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में घाट और रिटेनिंग वॉल का निर्माण 30 जून तक पूरा किया जाएगा। वहीं दूसरे चरण में बरसात के मौसम के बाद पुल के आगे पब्लिक हेल्थ द्वारा डाले गए पानी को डायवर्ट किया जाएगा। इससे गंदा पानी सरस्वती नदी में नहीं आएगा।
भूमि पूजन करते हुए धुम्मन सिंह किरमच।
किरमच की ग्रामीणों से अपील
किरमच ने नदी के किनारे बसे गांवों से अपील की है कि वे गंदे पानी को नदी में न बहाए। उन्होंने सुझाव दिया कि गंदे पानी को 3 पोंड सिस्टम से साफ किया जाए। साथ ही एसटीपी लगाकर पानी को शुद्ध करने के बाद ही नदी में छोड़ा जाए। कार्यक्रम में एक्स ई एन नितिन भट्ट, एसडीओ धर्मपाल, जेई रविन्द्र प्रताप, पूर्व मंडलाध्यक्ष चन्द्रमोहन कटारिया, शिव कुमार कौशिक, स्वामी कृष्णानंद और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यह परियोजना पिछले बरसात के मौसम में अजात आश्रम के महंत कृष्णानंद के निवेदन पर शुरू की गई है।