पुलिस की आंख में धूल झोंककर कोर्ट परिसर से फरार हुए शकील अहमद की फोटो
कानपुर कोर्ट में पेशी पर गए बंदी शकील अहमद के फरार हो जाने की घटना में जैसे जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है। उसी में नए खुलासे भी हो रहे हैं। हालांकि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है। इस मामले में एक हेड कांस्टेबल और शकील अहम
.
मंगलवार को पेशी पर आया बंदी शकील अहमद पुलिस कस्टडी से भागने में कामयाब हो गया था। पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ने के लिए जांच शुरू की तो पता चला कि उसने अपने पिता जुम्मन के फोन से अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया था। पुलिस आरोपी के पिता को उठाकर लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं जब जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि जिसे उसने फोन किया था वो उसकी पत्नी ही थी।
शकील को कपड़े देने जेल गई थी
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि बीते 17 मार्च को शकील की पत्नी ने उससे जेल में मुलाकात की थी और काला पैंट व सफेद शर्ट उसे दी थी। यही कपड़े पहनकर वो पेशी पर आया था। वकील से बात करने के झांसा देकर आरोपी परिसर से फरार हो गया। उसने भी सफेद शर्ट और काली पैंट पहनी हुई थी। जिसके कारण आसपास के लोगों ने आरोपी को भी सम्भवता वकील ही समझा होगा ऐसा पुलिस मान कर चल रही है। शकील को तलाशने के लिए पुलिस अब तक 80 कैमरों को खंगाल चुकी है। इसमें सरसैया घाट की तरफ लगे कैमरे में वो अपने परिवार के साथ ई रिक्शा में जाता दिखा है। इंस्पेक्टर जेपी पाण्डेय के मुताबिक आरोपी की तलाश में तीन टीमें लगी है। नर्वल पुलिस से भी मदद ली जा रही है। आरोपी के घर पर ताला बंद मिला है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।