Sunday, March 30, 2025
Sunday, March 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशकील को पत्नी ने जेल में जाकर दिए थे कपड़े: कोर्ट...

शकील को पत्नी ने जेल में जाकर दिए थे कपड़े: कोर्ट परिसर से फरार हुआ शकील परिवार के संग सरसैया घाट कैमरे में हुआ कैद, पुलिस कर रही तलाश – Kanpur News



पुलिस की आंख में धूल झोंककर कोर्ट परिसर से फरार हुए शकील अहमद की फोटो

कानपुर कोर्ट में पेशी पर गए बंदी शकील अहमद के फरार हो जाने की घटना में जैसे जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है। उसी में नए खुलासे भी हो रहे हैं। हालांकि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है। इस मामले में एक हेड कांस्टेबल और शकील अहम

.

मंगलवार को पेशी पर आया बंदी शकील अहमद पुलिस कस्टडी से भागने में कामयाब हो गया था। पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ने के लिए जांच शुरू की तो पता चला कि उसने अपने पिता जुम्मन के फोन से अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया था। पुलिस आरोपी के पिता को उठाकर लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं जब जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि जिसे उसने फोन किया था वो उसकी पत्नी ही थी।

शकील को कपड़े देने जेल गई थी

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि बीते 17 मार्च को शकील की पत्नी ने उससे जेल में मुलाकात की थी और काला पैंट व सफेद शर्ट उसे दी थी। यही कपड़े पहनकर वो पेशी पर आया था। वकील से बात करने के झांसा देकर आरोपी परिसर से फरार हो गया। उसने भी सफेद शर्ट और काली पैंट पहनी हुई थी। जिसके कारण आसपास के लोगों ने आरोपी को भी सम्भवता वकील ही समझा होगा ऐसा पुलिस मान कर चल रही है। शकील को तलाशने के लिए पुलिस अब तक 80 कैमरों को खंगाल चुकी है। इसमें सरसैया घाट की तरफ लगे कैमरे में वो अपने परिवार के साथ ई रिक्शा में जाता दिखा है। इंस्पेक्टर जेपी पाण्डेय के मुताबिक आरोपी की तलाश में तीन टीमें लगी है। नर्वल पुलिस से भी मदद ली जा रही है। आरोपी के घर पर ताला बंद मिला है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular