त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन भाजपा ने शक्ति प्रदर्शन किया और रैली निकाली। भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों ने विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया। भाजपा नेताओं ने दावा किया कि नगरीय सरका
.
त्रिस्तरीय पंचायत का नामांकन सोमवार को समाप्त हो गया है। नामांकन के अंतिम दिन भाजपा ने जिला पंचायत प्रत्याशियों के साथ रैली निकाली और कलेक्टोरेट पहुंचे। नामांकन रैली में शामिल होने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक अंबिकापुर पहुंचे। रिंग रोड स्थित काली मंदिर से गाजे-बाजे के साथ जिला पंचायत प्रत्याशियों की नामांकन रैली कलेक्टोरेट पहुंची, जहां प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
भाजपा के नामांकन रैली में शामिल हुए वरिष्ठ नेता
पंचायत सरकार पर कब्जे का दावा भाजपा की रैली में लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। नामांकन रैली को भाजपा के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। विधायक प्रबोध मिंज ने कहा कि निकाय के साथ त्रिस्तरीय पंचायत में भी भाजपा काबिज होगी। भारत सिंह ने कहा कि सरगुजा में सभी तरफ भाजपा के पक्ष में माहौल है। ट्रिपल इंजन की सरकार से विकास होगा। निकायों के साथ पंचायत तक में भाजपा की जीत होगी।

कलेक्टोरेट पहुंच भरा नामांकन
नामांकन रैली में पूर्व सांसद कमलभान सिंह, ललन प्रताप सिंह, अनिल सिंह मेजर, अखिलेश सोनी, अंबिकेश केशरी, हरपाल सिंह भामरा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
12 समर्थित प्रत्याशियों ने भरा नामांकन सरगुजा जिला पंचायत के 14 सीटों में से भाजपा ने 12 सीटों पर समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा की है। इन प्रत्याशियों में दिव्या सिंह सिसोदिया, पायल सिंह, फुलेश्वरी सिंह, वर्षा सोनवानी, सरस्वती पैकरा, निरूपा सिंह, देवनारायण यादव, नानमणि पैकरा, शकुंतला पैकरा, धनेश्वर राम, सेतराम बड़ा और बसंती एक्का ने नामांकन भरा। क्षेत्र क्रमांक 4 व 5 (लखनपुर) के लिए भाजपा ने अधिकृृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
कांग्रेस आज जारी करेगी सूची कांग्रेस ने अब तक जिला पंचायत के समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है। वर्तमान में जिला पंचायत में कांग्रेस का कब्जा है। कांग्रेस ने बगावत की आशंका के मद्देनजर पहले से सूची जारी नहीं की। भाजपा में जिला पंचायत में भी पदाधिकारियों ने बगावत कर नामांकन भर दिया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि नाम वापसी के बाद कांग्रेस सूची जारी करेगी।