(धनबाद), 17 मार्च 2025 – बस्ता कोला:झरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बस्ता कोला मंडल स्थित गायत्री शक्तिपीठ में शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ एवं दिव्य अखंड ज्योति कलश रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस पवित्र अवसर पर झरिया विधायक रागिनी सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और श्रद्धा के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।इस दौरान विधायक श्रीमती सिंह ने कहा, “कलश रथ यात्रा में सहभागी होकर मैं स्वयं को धन्य महसूस कर रही हूँ। यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है, बल्कि समाज में नैतिक जागरूकता लाने का भी एक सशक्त माध्यम है। यह यज्ञ सभी को शांति, शक्ति और सद्बुद्धि प्रदान करे। गायत्री माता की कृपा हम सब पर बनी रहे।”
विधायक ने कलश रथ यात्रा एवं महायज्ञ के आयोजकों को बधाई दी और इस पवित्र अनुष्ठान की सफलता की कामना की। कार्यक्रम में सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह और उनकी पत्नी जया सिंह समेत सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। भक्तों ने मां गायत्री की आरती और आराधना कर समाज में आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों को मजबूत करने का संकल्प लिया।इस भव्य आयोजन से स्थानीय श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल बना रहा और कार्यक्रम ने पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया।