Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025
Homeदेशशताब्दी एक्सप्रेस में खेली होली, 8 कर्मचारी अरेस्ट: टीएस समेत दो...

शताब्दी एक्सप्रेस में खेली होली, 8 कर्मचारी अरेस्ट: टीएस समेत दो को नोटिस ; दिल्ली से कानपुर तक भोजपुरी गाने पर हुड़दंग – Kanpur News


कानपुर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शताब्दी एक्सप्रेस में हुड़दंग मचाते रेलवे कर्मचारी।

कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी चेयरकार में होली के दिन जमकर हुड़दंग हुआ। पैंट्रीकार स्टाफ और सफाई कर्मियों ने नई दिल्ली से कानपुर तक चलती ट्रेन में भोजपुरी गानों पर जमकर डांस किया। खूब अबीर-गुलाल उड़ाया। जब ट्रेन में होली खेलने का वीडियो वायरल हुआ, तब रेलवे कर्मचारियों पर एक्शन लिया गया।

RPF ने पेंट्रीकार वेंडर और सफाई स्टाफ के खिलाफ रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सीटें खराब करने की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने 8 लोगों को अरेस्ट किया है। डिप्टी सीटीएम ने टीएस सहित 2 को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। घटना 14 मार्च की है।

पहले देखिए 3 तस्वीरें…

शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में होली खेलते रेलवे कर्मचारी।

शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में होली खेलते रेलवे कर्मचारी।

भोजपुरी गाने पर जमकर डांस किया और अबीर-गुलाल उड़ाए।

भोजपुरी गाने पर जमकर डांस किया और अबीर-गुलाल उड़ाए।

एक कर्मचारी ट्रेन के अंदर होली खेलने का वीडियो बना रहा है।

एक कर्मचारी ट्रेन के अंदर होली खेलने का वीडियो बना रहा है।

अब पढ़िए पूरा मामला…

14 मार्च को नई दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर आ रही थी। ट्रेन के एसी चेयरकार में रेलवे पैंट्री, सफाई कर्मियों और दो रेलवे कर्मचारियों ने जमकर होली खेली। रेलवे कर्मियों ने ‘होरिया में उड़े रे गुलाल कहियो न मंगेतर से’ गीत पर ठुमके लगाए।

धीरज सिंह के नाम की इंस्टा ID से होली खेलने का लाइव चलाया गया। वीडियो सामने आने पर आरपीएफ और रेलवे प्रशासन एक्शन मोड में आया। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए रविवार शाम को आरपीएफ ने 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद रेलवे अधिकारियों ने भी इस पर संज्ञान लिया। आईआरसीटीसी और BHS के कर्मचारी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। उन पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि यह एक गंभीर मामला है। अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया गया है।

कर्मचारियों ने ऐसी होली खेली कि ट्रेन की सीटें खराब हो गईं।

कर्मचारियों ने ऐसी होली खेली कि ट्रेन की सीटें खराब हो गईं।

एसीएम संतोष त्रिपाठी ने कहा- ट्रेन के अंदर होली खेलने के कारण सीटें रंग से पूरी तरह खराब हो गईं। नीतीश मोदनवार, फतेकृष्ण, आयुष भारती, साजिद अहमद, सरवन, ओमकार, संदीप और धीरज कुमार को हिरासत में लिया गया है। हालांकि सोमवार को सभी को मुचलके पर छोड़ दिया गया है।

डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने टीएस रूपेश समेत दो कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। वीडियो में पैंट्रीकार मैनेजर अर्पित यादव भी दिख रहे हैं। लेकिन उनका नाम न तो गिरफ्तारी में है और न ही एफआईआर में है।

…………………..

ये खबर भी पढ़ें-

बहन से बात करता था, इसलिए मार डाला:प्रयागराज में 12वीं के छात्र का हत्यारोपी बोला- साथ देखा तो खून खौल उठा

‘राजू मेरी बहन से एक साल से बात कर रहा था। मैंने उसे कई बार मना किया, लेकिन वो मान नहीं रहा था। 15 मार्च को घर में तेहरवीं थी। वह भी आया था और मेरी बहन के साथ घूम रहा था। यह देखकर मेरा खून खौल उठा। मैं वहां पहुंचा और अपनी बहन को खींचते हुए घर ले गया।

वहां पहले उसे पीटा, फिर साथियों के साथ मिलकर राजू को घसीटते हुए गंगा किनारे ले गया, जहां फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी।’ पढ़ें पूरी खबर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular