पाप ग्रह राहु का प्रवेश शनि के घर कुंभ में होने वाला है. कुंभ राशि में राहु का गोचर 18 मई दिन रविवार को शाम 4 बजकर 30 मिनट पर होगा. राहु के राशि परिवर्तन करने से सभी 12 राशियों पर प्रभाव होगा, लेकिन 8 राशि के लोगों के जीवन में उथल-पुथल मच सकती है. इन लोगों की आमदनी प्रभावित होगी, धन हानि हो सकता है, रोग से कष्ट बढ़ सकता है और तनाव से जीवन में अशांति पैदा हो सकती है. उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कुंभ में राहु गोचर का राशियों पर अशुभ प्रभाव.
कुंभ में राहु गोचर का राशिफल 2025
वृषभ: राहु का राशि परिवर्तन होने से वृषभ राशि के लोगों की आमदनी घट सकती है. इस समय में आपका पैसा फिजूल में खर्च होगा. आपके बिजेनस और नौकरी में अड़चनें आ सकती हैं, इससे आपकी उन्नति प्रभावित होगी. घर का कलह परेशान करेगा, जिससे मानसिक शांति भंग होगी. राहु के अशुभ प्रभाव के कारण काम में अड़चन आएगी. काम अटक सकते हैं.
सिंह: राहु गोचर की वजह से सिंह राशि के लोगों का काम फंस सकता है. बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं. फिजूलखर्ची के कारण आपका बजट बिगड़ सकता है. इसकी वजह से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण होगा. गृह क्लेश की वजह से मन अशांत होगा.
कन्या: राहु के राशि परिवर्तन का असर कन्या वालों की सेहत पर हो सकता है. आपकी तबीयत खराब हो सकती है. रुपए कमाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. लेकिन खर्च इतना अधिक होगा कि आपके लिए कर्ज लेने की स्थिति पैदा हो सकती है. इस समय में आपके दुश्मन सक्रिय रहेंगे. आपको सावधान रहने की जरूरत है. वे आपको हानि पहुंचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: मेष में बुध होगा अस्त, इन 4 राशियों के लिए 25 दिन रहेगा गोल्डन पीरियड, मिलेगा लाभ!
तुला: राहु गोचर के अशुभ प्रभाव से तुला वाले भी परेशान रहेंगे. आपके रिश्ते प्रभावित रहेंगे. परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से विवाद हो सकता है. वाणी पर संयम रखें. आपका फिजूलखर्च बढ़ेगा, जिससे बचत के पैसे पर खतरा आ सकता है. इस समय में सेहत और शत्रु के कारण परेशानी आएगी. मानसिक तनाव होगा और संतान की वजह से चिंतित रहेंगे.
वृश्चिक: राहु के कारण वृश्चिक राशि के लोगों का अपने भाई के साथ विवाद हो सकता है. बेवजह की भागदौड़ रहेगी. उसका फल आपको प्राप्त न होने से निराशा होगी. बिजनेस करने वाले लोगों के लिए समय कठिन होगा. मुनाफा कमाने के लिए संघर्ष करना होगा.
मकर: राहु का राशि परिवर्तन मकर वालों को भी परेशान करेगा. परिवार और बिजनेस में चुनौतिपूर्ण स्थितियां पैदा होंगी, जिससे आपको जूझना पड़ सकता है. धन के मामले में समय कठिन है. आपको किसी भी प्रकार का कर्ज नहीं लेना चाहिए और न ही देना चाहिए. कर्ज लेंगे तो वह चुकता करने में बहुत पापड़ बेलना होगा, वहीं कर्ज देते हैं तो वह पैसा डूब सकता है. इस समय में आप मानसिक तौर पर काफी परेशान रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 40 साल बाद अक्षय तृतीया पर 3 ग्रहों का अद्भुत संयोग, बनेगा स्वर्ण योग, अखा तीज 6 राशियों के लिए खास
कुंभ: आपकी राशि के लोगों को सावधान रहना होगा क्योंकि आपको कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है. आपके काम अटक सकते हैं, इससे मन में तनाव होगा. तनाव से निपटने के लिए योग, व्यायाम आदि करें. पूजा पाठ में मन लगा सकते हैं. एकाएक आपके पास कोई बड़ा खर्च आ सकता है. इससे धन की कमी आ सकती है. फिजूलखर्ची पर लगाम लगाना होगा.
मीन: राहु गोचर के कारण मीन वालों के साथ कोई अनहोनी हो सकती है या आप किसी अप्रिय घटना के शिकार हो सकते हैं. इसकी वजह से मानसिक तनाव भी रहेगा. आमदनी प्रभावित रहेगी, इस समय में खर्च भी बढ़ेगा. आमदनी और खर्च के बीच तालमेल बनाकर चलना होगा, नहीं तो बजट बिगड़ सकता है. आर्थिक तनाव की स्थिति पैदा हो जाएगी.