Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
Astro Tips: फरवरी के अंत में शनि के साथ 3 ग्रह और आएंगे. कुंभ राशि में चतुर्ग्रही राजयोग बनाएंगे, जो तीन राशि वालों की किस्मत बदल देगा. इस राजयोग का लाभ गिनते-गिनते थक जाएंगे. जानें सब..
कुंभ राशि में बनने जा रहा चतुर्ग्रही राजयोग.
हाइलाइट्स
- 27 फरवरी को कुंभ राशि में चतुर्ग्रही राजयोग बनेगा
- तीन राशि वालों को लाभ होगा, बदल जाएगी किस्मत
- आर्थिक स्थिति में सुधार और सफलता, जानें और लाभ
देवघर: नौ ग्रहों में शनि का स्थान विशेष है. शनि का नाम आते ही लोगों के कान खड़े हो जाते हैं. क्योंकि, शनि जातकों को कर्म के अनुसार फल देते हैं. शनि का राशि या नक्षत्र परिवर्तन हो या किसी भी प्रकार का बदलाव, लोगों के लिए खास महत्व रखता है. फरवरी माह में भी शनि की राशि में कुंभ में बड़ा परिवर्तन होने वाला है. यह परिवर्तन इसलिए भी बेहद जरूरी है क्योंकि, कुंभ में ही शनि विराजमान हैं.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि 27 फरवरी को शनि की राशि कुंभ में चतुर्ग्रही राजयोग का निर्माण होने जा रहा है. इस दिन कुंभ राशि में चार ग्रहों का मिलन होने जा रहा है. ये चार ग्रह है बुध, सूर्य, शनि और चंद्रमा हैं. कुंभ राशि में इन चार ग्रहों के एक साथ आने से तीन राशियों के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. समझिए, उनका भाग्य चमकने वाला है.
मेष: चतुर्ग्रही राजयोग बनने से मेष राशि वालों के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. इस राशि के 11वें यानी लाभ भाव में राजयोग बन रहा है. कम मेहनत में ज्यादा सफलता हासिल होगी. अधूरे कार्य पूर्ण होंगे. अविवाहित के लिए विवाह प्रस्ताव आ सकता है. प्रेम संबंध मामलों में भी सफलता मिल सकती है. कार्य के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. वह यात्रा लाभप्रद होगी. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.
धनु: चतुर्ग्रही राजयोग बनने से धनु राशि वालों के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. किसी अत्यंत पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. अटके धन की प्राप्ति होगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आय के नए-नए स्रोत बनेंगे. खर्च कम और इनकम ज्यादा होने के कारण बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी होगी. जीवनसाथी से कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. नौकरी की तलाश करने वालों की तलाश पूरी हो सकती है.
कुंभ: क्योंकि, यह चतुर्ग्रही राजयोग कुंभ राशि में ही बनने जा रहा है, इसलिए कुंभ राशि जातकों के ऊपर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. परिवार में जो भी समस्या चली आ रही है, वह समाप्त होगी. शारीरिक और मानसिक कष्ट से मुक्ति मिलेगी. व्यापार में भी अच्छा-खासा मुनाफा होने का योग है. अगर शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो दोगुने लाभ का योग है. प्रेम संबंध मामलों में सफलता हासिल हो सकती है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली छात्रों के लिए सफलता का योग बन सकता है.
Deoghar,Jharkhand
February 11, 2025, 09:19 IST
शनि के साथ कुंभ में बनेगा चतुर्ग्रही राजयोग, 3 राशि वाले गिनते थक जाएंगे रुपये
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.