Last Updated:
Makar Rashifal: ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि 11 जनवरी का दिन मकर राशि के विद्यार्थी वर्ग के लिए शिक्षा की दृष्टि से अच्छा रहेगा. इस दिन मकर राशि के विद्यार्थीयों में मन में चंचलता भी बनी रह सकती हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए…और पढ़ें
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए 11 जनवरी का दिन, शनि प्रदोष के होने की वजह से और भी खास रहने वाला है. मकर राशि के हर जातक को आज का दिन बेहद शुभ साबित भी हों सकता है. मकर राशि के स्टूडेंट, व्यापारी और नौकरीपेशा लोगों से लेकर हर क्षेत्र में कार्य करने वालों के लिए आज का दिन शनि प्रदोष होने के कारण किसी न किसी तरह से फलदाई रहेगा. आज के दिन पुराने मित्रों या बचपन के सबसे खास मित्रों से आपकी मुलाकात के भी प्रबल संकेत हैं.
कोटा की मशहूर ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि 11 जनवरी के दिन मकर राशि के चंद्रमा वृश्चिक राशि में विराजमान रहेंगे. इस दिन रोहिणी नक्षत्र में शनि प्रदोष की विशेष तिथि भी है. जांगिड़ का कहना है कि शनि प्रदोष के कारण यह दिन मकर राशि जातकों के लिए खास दिन रहने वाला है.
स्टूडेंट के लिए खास है आज का दिन
ज्योतिषी के अनुसार 11 जनवरी का दिन मकर राशि के विद्यार्थी वर्ग के लिए शिक्षा की दृष्टि से अच्छा रहेगा. इस दिन मकर राशि के विद्यार्थीयों में मन में चंचलता भी बनी रह सकती हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी आज का दिन अच्छा है. इस दिन आपकी पदोन्नति के संकेत है. लेकिन आज आपके कार्यस्थल पर काम का भार भी रह सकता है.
पुराने दोस्तों से मुलाकात के हैं प्रबल संकेत
ज्योतिषी कविता जांगिड़ के अनुसार आज के दिन मकर राशि वालों की पुराने दोस्तों से मुलाकात के भी प्रबल संकेत है. आज के दिन बचपन के खास मित्रों से आपकी मुलाकात हो सकती है. मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लिए भी यह दिन खास रहने वाला है. इस दिन मकर राशि के व्यापारी वर्ग के पास लक्ष्मी एक मार्ग से नहीं, अनेक मार्ग से आने वाली है.
स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां
ज्योतिषी के अनुसार इस दिन आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां जरूर हो सकती हैं. मकर राशि के जातकों को आज के दिन पेट संबंधी रोगों का विशेष तौर से ख्याल रखना है. इस राशि वालों को आज के दिन छोटे बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने की भी विशेष जरूरत है. ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि इस दिन 5 से 8 वर्ष तक की आयु के मकर राशि के जितने भी बच्चे हैं. उन्हें आज के दिन नजर योग का खतरा रह सकता हैं.
जरूर करें यह उपाय
ज्योतिषी का कहना है कि इस दिन मकर राशि के जातक प्रातः काल नहाने के जल में गंगाजल अवश्य मिलाए. गंगाजल से स्नान करना आज के दिन आपके लिए शुभ रहेगा. इसके अलावा आज के दिन को और भी शुभ बनाने के लिए आप आज तांबे के लौटे में काले तिल और गुड़ डालकर के इस जल को पीपल के वृक्ष की जड़ों में अवश्य डाले