Sports Top 10 News: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ गेंदबाद मोहम्मद शमी भले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका शानदार कमबैक हुआ। बंगाल के लिए उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ 7 विकेट चटकाए। इस तरह उन्होंने टीम इंडिया में वापसी के लिए हुंकार भरी। इस बीच शमी को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। शमी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम में शामिल किया गया है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रचने वाली पाकिस्तान टीम का T20I सीरीज में सूपड़ा साफ हो गया।
श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हराया
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को श्रीलंका की टीम ने तीन विकेट से अपने नाम कर लिया है। सीरीज के पहले मैच में मिली जीत के साथ ही उनकी टीम ने 1-0 की लीड भी हासिल कर ली है। श्रीलंका ने इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह इस सीरीज में भी अपने अच्छे खेल को जारी रखे हुए हैं। श्रीलंका ने सीरीज के पहले मैच को काफी रोमांचक अंदाज में अपने नाम किया। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में बारिश का असर देखने को मिला। जिसके कारण मैच को घटा कर 47-47 ओवर का कर दिया गया। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीता और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कीवी टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और वह 45.1 ओवर में 209 रन पर ऑलआउट हो गए। अब श्रीलंका को 47 ओवर में 210 रनों का टारगेट चेज करना था। उनकी टीम ने एक ओवर पहले यानी कि 46 ओवर में 7 विकेट खोकर 210 रन बनाए और इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया।
बाबर ने ध्वस्त किया कोहली का कीर्तिमान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने आखिर वो मुकाम हासिल कर लिया है, जिसका इंतजार वे लंबे अर्से से कर रहे थे। बाबर आजम अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं। वे अब तक तीसरे नंबर पर थे, लेकिन अब वे विराट कोहली को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा ही उनसे आगे रह गए हैं। हालांकि वे काफी आगे हैं और बाबर को अगर रोहित को पीछे करना है तो कुछ और इंतजार करना होगा। टी20 इंटरनेशनल में इस वक्त सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भारत के रोहित शर्मा हैं। उन्होंने कुल 159 मैच खेलकर 4231 रन बनाए हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में 5 शतक और 32 अर्धशतक हैं।
IPL ऑक्शन के लिए पहला टेस्ट मैच छोड़ेगा ये दिग्गज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। अब सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के बॉलिंग कोच डेनियल विटोरी पहले टेस्ट के दौरान टीम का साथ छोड़ देंगे। वह आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच के तौर पर हिस्सा लेंगे। आईपीएल ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा। डेनियल विटोरी क्रिकेट की दुनिया के उन अनोखे कोचों में से हैं, जो एक फ्रेंचाइजी के हेड कोच भी हैं और इंटरनेशनल टीम के साथ सहायक की भूमिका भी निभा रहे हैं। वह साल 2022 से ही एंड्रयू मैकडोनाल्ड के अंडर तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजी कोच हैं। उनके अनुभव को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी कोचिंग करने की अनुमति दी है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का क्लीन स्वीप किया
जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है। तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी।
मेसी पर फेंकी गई पानी की बोतल
लियोनल मेसी की गिनती दुनिया के महान प्लेयर्स में होती है और उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अर्जेंटीना को अपने दम पर जिताया था। तब उन्होंने गोल्डन बॉल का अवॉर्ड जीता था। अब दुनिया के बेहतरीन प्लेयर मेसी को फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच में पराग्वे के फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा। पराग्वे के खिलाफ उनकी टीम को भी 1-2 से करारी हार मिली। मैच में जब लियोनल मेसी कॉर्नर लेने का प्रयास करते हैं, तो पीछे पराग्वे फैंस चिल्लाते हैं और एक फैन मेसी पर पानी की बोतल फेंक देता है। मेसी जल्दी में नीचे झुक जाते हैं और बोतल उनसे दूर गिरती है। इसके बाद पैराग्वे फैंस के व्यवहार के लिए डिफेंडर उमर एल्डरेटे ने लियोनल मेसी से माफी मांगी है।
बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली खेलेंगे शमी
मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया था। इसके बाद उन्हें बंगाल की रणजी टीम में जगह मिल गई थी, जहां उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया। अब उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए भी बंगाल की टीम में शामिल किया गया है। पीटीआई ने पहले बताया था कि शमी को बंगाल टी20 टीम में शामिल करना उनकी फिटनेस का पूरा आकलन करने का हिस्सा है, जिससे उनका टीम इंडिया में वापसी का रास्ता साफ हो सके।
IPL जीतने वाले दिग्गज की RCB में एंट्री
RCB की टीम साल 2008 से ही आईपीएल में खेल रही है और टीम के पास विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल और मोहम्मद सिराज जैसे प्लेयर रहे हैं। लेकिन टीम एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। आरसीबी ने तीन बार फाइनल में जगह बनाई, लेकिन हर बार उसे हार झेलनी पड़ी। अब आईपीएल 2025 में खिताब जीतने के लिए आरसीबी ने बेहतरीन रणनीति अपनाई है और ओमकार साल्वी को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। ओमकार साल्वी इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ असिस्टेंट कोच के तौर पर काम कर रहे थे और उन्होंने केकेआर की टीम के साथ आईपीएल 2024 का खिताब जीता है। वह पिछले 8 महीनों में रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और आईपीएल का खिताब जीत चुके हैं।
पाकिस्तान में टीम होटल में लगी आग
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कराची में चल रहे नेशनल वुमेंस वनडे डे टूर्नामेंट को अचानक बीच में रोकना करना पड़ा, क्योंकि टीम होटल में आग लगने की घटना के बाद पांच खिलाड़ियों की जान बाल-बाल बच गई। आग लगने के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। पीसीबी ने पांच प्रतिस्पर्धी टीमों और टीम अधिकारियों के लिए एक पूरा फ्लोर बुक किया था। आग के समय ज्यादातर प्लेयर्स होटल से बाहर थे। इसी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन इससे पाकिस्तान की व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। पीसीबी के एक सूत्र ने बताया कि जब आग लगी, तो पांच खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी क्रिकेटर और अधिकारी मैच या नेट सेशन के लिए नेशनल स्टेडियम में थे। इससे खिलाड़ियों और अधिकारियों की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है।
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के सामने संकट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर को खेला जाएगा। पहले मुकाबले में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल पाएंगे। गिल चोटिल हैं और रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद अभी ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं। इन दोनों के ना होने से टीम इंडिया के सामने बड़ा संकट खड़ हो गया है। भारत के पास पहले टेस्ट मैच के लिए ओपनिंग के लिए कोई भी स्पेशलिस्ट ओपनर नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग करने के लिए टीम इंडिया के पास केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन हैं। ईश्वरन ने भले ही घरेलू क्रिकेट में रनों के पहाड़ खड़े किए हों, लेकिन उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है और उनका सीधे ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बॉलर के सामने डेब्यू होना टीम इंडिया के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी करवाने के लिए PCB ने पकड़ी जिद
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर होना है। लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को वहां भेजने से मना कर दिया है। इस बारे में आईसीसी ने पीसीबी को बता दिया है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल पर होने के कयास लगाए जा रहे हैं। क्योंकि बीसीसीआई चाहता है कि मैच किसी अन्य देश में कराए जाएं। दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने अड़ियल रवैये पर कायम है और उसने हाइब्रिड मॉडल को सिरे से खारिज कर दिया है। बल्कि पीसीबी ने आईसीसी से स्पष्टता मांगी है कि भारत पाकिस्तान की यात्रा क्यों नहीं करना चाहता है।
Latest Cricket News