- Hindi News
- National
- Sharad Pawar; Maharashtra Election 2024 Result Controversy | Devendra Fadnavis
सोलापुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शरद पवार सोलापुर के मारकडवाड़ी गांव में EVM के विरोध में रखे प्रदर्शन में शामिल हुए।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव रिजल्ट पर अब NCP (SP) प्रमुख शरद पवार ने सवाल उठाया है। पवार ने कहा, “यह सच है कि हम हार गए। हमें चिंता नहीं करनी चाहिए, बल्कि लोगों के पास जाना चाहिए, क्योंकि रिजल्ट को लेकर लोगों में कोई उत्साह नहीं दिख रहा है। बहुत नाराजगी है।”
पवार ने शनिवार को कोल्हापुर में कहा था कि चुनाव में राजनीतिक दलों को मिले वोटों और जीती गई सीटों की तुलना हैरान करने वाली है। कांग्रेस को 80 लाख वोट मिले और उसने 15 सीटें जीतीं, जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 79 लाख वोट मिले और वह 57 सीटों पर जीती।”
पवार ने कहा- अजित पवार की NCP को 58 लाख वोट मिले और उसने 41 सीटें जीतीं, जबकि मेरी पार्टी NCP (SP) को 72 लाख वोट मिले और हमें केवल 10 सीटों पर जीत मिली। ये आंकड़े हैरान करने वाले हैं।
शरद पवार के बयान परCM देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘वरिष्ठ नेता होने के नाते शरद पवार को देश को गुमराह नहीं करना चाहिए। यदि आप हार स्वीकार कर लेंगे तो आप इससे बाहर आ जाएंगे। मैं उम्मीद करता हूं आप अपने सहयोगियों को आत्मनिरीक्षण की सलाह देंगे।’
पवार के सवाल पर फडणवीस ने आंकड़े गिनाए
- फडणवीस ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को महाराष्ट्र में 1 करोड़ 49 लाख 13 हजार 914 वोट मिले और 9 सीटें मिलीं। कांग्रेस को 96 लाख 41 हजार 856 वोट मिले और 13 सीटें मिलीं।
- शिवसेना (UBT) को 73 लाख 77 हजार 674 वोट मिले और उसने 7 सीटें जीतीं, जबकि NCP (SP) को 58 लाख 51 हजार 166 वोट मिले और उसने 8 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की।
- 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 87 लाख 92 हजार 237 वोट मिले और उसे सिर्फ 1 सीट पर जीत मिली, जबकि अविभाजित NCP को 83 लाख 87 हजार 363 वोट मिले लेकिन उसने 4 सीटें जीतीं।
पवार ने विपक्ष के नेता और सपा के अलग होने पर भी बात की
1. सरकार के वादों पर : पवार ने कहा कि विपक्ष की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना होगी कि सत्तारूढ़ गठबंधन द्वारा किए गए सभी चुनावी वादें जल्द से जल्द लागू हों। इसमें लड़की बहिन योजना के तहत महिलाओं को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 1,500 रुपए से बढ़ाकर 2,100 रुपए करना शामिल है।
2. विपक्ष के नेता पर : पवार ने कहा- विधानसभा में विपक्ष की किसी भी पार्टी के पास जरूरी 10% यानी 29 विधायकों की संख्या नहीं है। विपक्षी दल यह मांग नहीं कर सकते कि विपक्ष का नेता नियुक्त किया जाए।
उन्होंने कहा-1980 के दशक में जब दलबदल के कारण उनकी अपनी पार्टी के विधायकों की संख्या घटकर 6 रह गई थी, तब भी वह एक साल के लिए विपक्ष के नेता बने, जिसके बाद मृणाल गोरे और निहाल अहमद को विपक्ष का नेता बनाया गया, क्योंकि विपक्ष ने पद को बारी-बारी से बदलने का निर्णय लिया था।
3. सपा के MVA से अलग होने पर : समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी के MVA से अलग होने पर पवार ने कहा- अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा का केंद्रीय नेतृत्व इस बात पर दृढ़ है कि विपक्ष की एकता जरूरी है। शिवसेना के एक अखबार में विज्ञापन देकर बाबरी मस्जिद को गिराने वालों की प्रशंसा का सवाल वे टाल गए।
4. राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने पर : पवार ने राज्यसभा में 500 रुपए के नोटों की गड्डी मिलने पर कहा- इस बात की जांच होनी चाहिए कि यह गड्डी एक सांसद (कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी) के आसन तक कैसे पहुंची। वह सीनियर नेता और सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकील हैं।
अब जानिए क्या है मारकरवाड़ी विवाद
मारकरवाडी के लोगों ने 3 दिसंबर को बैलेट पेपर से मॉक पोलिंग रखी थी, लेकिन प्रशासन ने इसे रोक दिया था।
23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आया था। सोलापुर जिले की मालसिरस विधानसभा सीट से NCP (शरद) उम्मीदवार उत्तमराव जानकर ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी के राम सातपुते को हराया था।
रिजल्ट के बाद मालसिरस विधानसभा के मारकडवाडी गांव के लोगों ने दावा किया था कि गांव के ज्यादातर लोगों ने NCP प्रत्याशी को वोट दिए थे, लेकिन EVM के आंकड़े के मुताबिक बीजेपी प्रत्याशी को 1003 वोट मिले हैं और NCP प्रत्याशी को 843 वोट। ये गलत है।
गांववालों का दावा है कि बीजेपी प्रत्याशी को 100-150 वोट से ज्यादा नहीं मिल सकते हैं। गांववालों ने खुद के खर्चे पर स्थानीय प्रशासन ने बैलट पेपर पर दोबारा मतदान कराने की अपील की थी। लेकन प्रशासन से इसे खारिज कर दिया था।
इसी के बाद EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए आज गांव वालों ने खुद बैलट पेपर पर मतदान का कार्यक्रम आयोजित किया है। 3 दिसंबर को सारी तैयारी की गई थी। पोलिंग बूथ तक बनाया गया था, लेकिन प्रशासन ने बैलेट पेपर से ग्रामीण की तरफ से वोटिंग को रोक दिया था। 17 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।
—————————————
महाराष्ट्र से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर होंगे, आज विपक्ष के 115 विधायक शपथ लेंगे
महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। आज विपक्ष के बाकी 115 विधायक शपथ लेंगे। इन सभी ने EVM के मुद्दे पर 7 दिसंबर को शपथ लेने से इनकार करते हुए वॉकआउट कर दिया था। पिछली विधानसभा में स्पीकर रहे राहुल नार्वेकर आज पद के लिए नामांकन भरने वाले हैं। इस पद के लिए अगर कोई और दावेदारी नहीं होती तो राहुल दोबारा महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष बन जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर…