Thursday, May 1, 2025
Thursday, May 1, 2025
Homeदेशशरबत मामला, हाईकोर्ट बोला- रामदेव किसी के नियंत्रण में नहीं: वे...

शरबत मामला, हाईकोर्ट बोला- रामदेव किसी के नियंत्रण में नहीं: वे अपनी ही दुनिया में जीते हैं; अवमानना नोटिस जारी, कोर्ट में पेश होना होगा


नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बाबा रामदेव ने हमदर्द के प्रोडक्ट्स को लेकर आपत्तिजनक बयान जारी किया था।

दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को बाबा रामदेव पर तीखी टिप्पणी की। जस्टिस अमित बंसल ने कहा कि रामदेव किसी के नियंत्रण में नहीं हैं। वे अपनी ही दुनिया में जीते हैं। बाबा रामदेव में हमदर्द कंपनी के रूहअफजा को लेकर शरबत जिहाद कहा था।

जस्टिस बंसल ने ये भी कहा,

QuoteImage

पिछले आदेश के मद्देनजर उनका हलफनामा (एफिडेविट) और यह वीडियो प्रथम दृष्टया अवमानना ​​के अंतर्गत आते हैं। मैं अब अवमानना ​​नोटिस जारी करूंगा। हम उन्हें यहां बुला रहे हैं।

QuoteImage

इससे पहले 22 अप्रैल को हाईकोर्ट ने रामदेव को दिए आदेश में कहा था- हमदर्द उत्पादों को लेकर न तो कोई बयान दें और न ही कोई वीडियो शेयर करें।

—————————————–

बाबा रामदेव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

हाईकोर्ट बोला- शरबत पर रामदेव का बयान माफी लायक नहीं:अपने विचार अपने तक रखें, बयान ने आत्मा झकझोर दी; रामदेव हटाएंगे सारे वीडियो

दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को उस VIDEO पर नाराजगी जताई, जिसमें बाबा रामदेव ने शरबत जिहाद शब्द का इस्तेमाल किया था। जस्टिस अमित बंसल ने कहा कि यह बयान माफी लायक नहीं है। इसने कोर्ट की अंतरात्मा झकझोर दी। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular