Monday, January 13, 2025
Monday, January 13, 2025
Homeबिहारशराबबंदी जागरूकता अभियान का आयोजन, नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक: बक्सर...

शराबबंदी जागरूकता अभियान का आयोजन, नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक: बक्सर पहुंचे मंत्री रत्नेश सदा, कहा- शराबबंदी से अपराध में आई कमी – Buxar News


बक्सर के सदर प्रखंड के दलसागर गांव में बिहार सरकार के मद्य निषेध विभाग की ओर से शराबबंदी जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार के मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम

.

आयोजन में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं, जिन्होंने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तीन मंत्र – “शिक्षित बनो, संगठित बनो, और संघर्ष करो” को सभी के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में समाज के हर वर्ग, विशेष रूप से अनुसूचित जाति, जनजाति और बालिकाओं के लिए विशेष प्रयास कर रही है।

समाज में अपराध में आई कमी

मंत्री ने कहा कि बिहार में लागू शराबबंदी ने महिलाओं को नया जीवन दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से शुरू की गई शराबबंदी से महिलाओं को सम्मान मिला है और समाज में अपराध और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आई है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी से पहले शराबियों के उत्पात से लोगों का जीवन कठिन हो गया था, लेकिन आज यह समस्या समाप्त हो चुकी है।

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मंत्री रत्नेश सदा को अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया। स्वागत गीत के साथ उनका अभिनंदन किया गया। इस मौके पर उपस्थित जनसमूह ने शराबबंदी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और इस मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। नुक्कड़ के माध्यम से भी कलाकारों ने उपस्थित लोगों को जागरूक करने का काम किया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular