हरदा में एक परिवार के साथ हुई मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 12 मार्च की रात करीब 11 बजे की है। रातातलाई गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के बेटे संजय और पोते सोहन पिकअप में किसान के चने लेकर जा रहे थे।
.
डीपी-1 चौराहे के पास गणेश अमकरे, राजाराम अमकरे, लक्ष्मीनारायण अमकरे और गोविंद अमकरे शराब पीकर बैठे थे। इन्होंने संजय और सोहन को रोका और गालियां देने लगे। पड़ोसी राधा बाई ने जाकर परिवार को सूचना दी।
जब पीड़ित और उनकी पत्नी द्वारका बाई मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। गोविंद ने बुजुर्ग के सिर पर डंडे से वार किया। लक्ष्मीनारायण ने द्वारका बाई के सिर पर डंडा मारा, जिससे खून निकलने लगा।
गणेश और राजाराम ने पत्थर से संजय के बाएं गाल पर और सोहन के सिर के पिछले हिस्से पर वार किया। कृपा बाई और राजू बाई ने बीच-बचाव कर झगड़ा रुकवाया। आरोपी जाते समय जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
घायल परिवार को निजी वाहन से थाने लाया गया, जहां मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अस्पताल में भर्ती द्वारका बाई।