Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeमध्य प्रदेशशराबी का कारनामा: नशेड़ी एएसआई ने टीसी ऑफिस में पेशाब की,...

शराबी का कारनामा: नशेड़ी एएसआई ने टीसी ऑफिस में पेशाब की, वीडियो वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड – Gwalior News



जिला पुलिस में पदस्थ एएसआई महेंद्र सिंह बंजारा ने नशे की हालत में शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक स्थित टीसी (टिकट कलेक्टर) ऑफिस में पेशाब कर दी। इस दौरान एएसआई का वीडियो बना लिया। साथ ही वायरल कर दिया। वीडियो में टीसी ऑॅफिस में कार्यर

.

वीडियो वायरल होने के बाद झांसी मंडल के सीनियर डीसीएम अमन वर्मा ने इस मामले की शिकायत ग्वालियर एसएसपी व आईजी से की। साथ ही वीडियो भी भेजा। जिसमें एएसआई नशे की हालत में टु़न्न दिख रहा है। सीनियर डीसीएम की शिकायत के बाद एएसआई को तत्काल प्रभाव से एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। एएसआई 4 माह पहले गुना में पदस्थ था। करीब 5 माह बाद एएसआई रिटायर्ड हो रहे हैं। वह ग्वालियर में पुलिस लाइन पदस्थ हैं।

टीसी ऑफिस में गुरुवार करीब रात 9 बजे एएसआई ने पेशाब की तो इसकी शिकायत यहां कार्यरत टीसी ने जीआरपी व आरपीएफ को दी। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कंट्रोल को सूचना दी गई,लेकिन बार-बार कहने के बाद ही जीआरपी अमला नहीं पहुंचा। इस मामले को लेकर जीआरपी के एसपी राहुल लोढ़ा का कहना है कि इसकी जानकारी लेंगे।

पेशाब करने वाला एएसआई लाइन में पदस्थ है, टीम भी करेगी जांच ^टीसी ऑफिस में नशे की हालत में पेशाब करने वाला एएसआई महेंद्र सिंह बंजारा पुलिस लाइन में पदस्थ है। एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। जांच गठित कर दी है। -धर्मवीर सिंह, एसएसपी

…इधर शराब के लिए रुपए न देने पर पीटा, केस दर्ज

शराब पीने के लिए रुपए न देने पर एक युवक के साथ शराबी ने मारपीट कर दी। घटना थाटीपुर थाने की है। फरियादी अशोक कॉलोनी नदी पार टाल निवासी अनिल यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कबीर कॉलोनी निवासी सुनील जाटव ने उनसे शराब पीने के लिए रुपयों की मांग की। न देने पर गालीगलौज और मारपीट की गई। थाना इंचार्ज केके पाराशर ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है। आरोपी को एफआईआर के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular