वैशाली में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पेट्रोल टैंकर में छिपाकर ले जाई जा रही 170 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। साथ ही दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। अधीक्षक मद्य निषेध भूपेंद्र कुमार के निर्देश पर उत्पाद इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद
.
मुजफ्फरपुर-ताजपुर रोड स्थित बलिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा से एक इंडियन ऑयल टैंकर को पकड़ा गया। टैंकर को रोकने का इशारा करने पर चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया।
170 कार्टून शराब बरामद।
टैंकर के 3 चेंबर में मिला शराब
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के मरवन वार्ड नंबर 6 निवासी रमेश कुमार और नरहर सराय निवासी विपुल कुमार के रूप में हुई है। टैंकर की जांच में पता चला कि इसमें बने तीन चेंबर में से दो में विदेशी शराब छिपाई गई थी, जबकि एक चेंबर खाली था।
आरोपी ने तस्कर का किया खुलासा
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि यह टैंकर मुजफ्फरपुर के नरहर सराय निवासी रंजन कुमार का है, जो वैशाली के चकनथुआ निवासी दिनेश राय उर्फ फौजी के साथ मिलकर अवैध शराब की तस्करी का धंधा चला रहा है। दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पैसे के लालच में यह काम कर रहे थे। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।