शिवपुरी जिले के भौंती थाना के मनपुरा में आबकारी विभाग की शराब की दुकान से एक वीडियो वायरल हुआ हैं। इस वीडियो में कर्मचारी देशी शराब के क़्वाटरों पर पर्ची चिपकाता हुआ नजर आ रहा हैं। जबकि शराब की दुकानों पर पहुंचाई गई शराब में पहले से ही पर्ची चिपका कर
.
जानकारी के मुताबिक़ मनपुरा की शराब की दुकान से शराब की पेकिंग करते का वीडियो वायरल होने के बाद शिवपुरी आबकारी वृत्त प्रभारी राहुल गुप्ता और पिछोर आबकारी वृत्त प्रभारी विनीत शर्मा की ओर से छापामार कार्रवाई की गई थी। जहां टीम को मौके पर पैकिंग का कोई भी सामान नहीं मिला।
हालांकि, दुकान के काउंटर के काउन्टर पर 56 बीयर की ऐसी बोतलें मिली। जिनकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी। यहां शराब ठेकेदार की ओर से एक्सपायरी बीयर को बेचा जा रहा था। इस मामले में पिछोर आबकारी वृत्त प्रभारी विनीत शर्मा का कहना हैं कि 56 एक्पायरी बीयर जप्त किया गया हैं। ठेकेदार के खिलाफ विभागीय वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
जिला पंचायत सदस्य बोले- गांव गांव खुली कलारी
बता दें भौंती थाना क्षेत्र में अवैध रूप से गांव गांव शराब बेची जा रही हैं। बताया गया है कि वायरल वीडियो में शराब के ऊपर पर्ची चिपकाकर उन्हें पेटियों में भरकर पहुंचाया जा रहा था। जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी का कहना हैं कि क्षेत्र के गांव गांव में अवैध शराब की दुकानें संचालित हो रही हैं।
यहां क्षेत्रीय ठेकेदार के साथ बाहरी ठेकेदार द्वारा गांव-गांव मुनाफा का लालच देकर ग्रामीणों से अवैध शराब की बिक्री कराई जा रही है। इससे ग्रामीणों को आसानी शराब उपलब्ध हो रही है। इस क्षेत्र में नकली शराब को खपाने का काम भी किया जा रहा हैं। इससे घरेलू हिंसा के ग्राफ में इजाफा हुआ हैं।