रतलाम पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त रूप से जब्ती में रखे शराब के अवैध जखीरे पर शनिवार को बुलडोजर चलवाया गया। दोपहर से शुरू हुई शराब नस्तीकरण की कार्रवाई देर शाम तक चलती रही। अवैध शराब जिले के अलग-अलग थानों में पिछले 15 साल से जब्ती में रखी हुई थी।
.
कार्रवाई के दौरान मौजूद पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी।
शराब को नष्ट करने की कार्रवाई कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन पर हुआ। पुलिस लाइन परिसर में खड्डा खोदा गया। अलग-अलग थानों से आए जब्त देशी और विदेशी शराब की बोतलों को एक लाइन से जमाकर रखा गया।
जिले के अलग-अलग थानों की ओर से दर्ज कुल 14 प्रकरणों में जब्त शराब थी। जिसे रोड-रोलर चलाकर नष्ट कराया। जब्तशुदा शराब की अनुमानित कीमत 78 लाख रुपए है। कार्रवाई के दौरान आबकारी अधिकारी डॉ. शादाब अहमद सिद्धीक, नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, सीएसपी अभिलाष भलावी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी वदंना अग्रवाल और आबकारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह चौहान समेत सबंधित पुलिस थाना प्रभारी, स्टाफ समेत आबकारी का स्टाफ मौजूद रहा।