Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeराज्य-शहरशराब के अवैध ठिकानों पर आबकारी विभाग ने दी दबिश: 2...

शराब के अवैध ठिकानों पर आबकारी विभाग ने दी दबिश: 2 लाख 15 हजार रुपए की शराब और सामग्री जब्त – Seoni News



जिले में शराब के अवैध निर्माण, परिवहन और बिक्री करने वालो पर रोक लगाने आबकारी विभाग लगातार काम कर रही है। आज मंगलवार को आबकारी अमले ने भोमा क्षेत्र में दबिश देकर 2 लाख 15 हजार की शराब सहित सामग्री जब्त की है।

.

जिला सहायक आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव ने शाम 5:30 बजे जानकारी देते हुए बताया, ‘सूचना मिली थी कि भोमा क्षेत्र में अवैध शराब का काम किया जा रहा है। जिसके बाद सहायक आबकारी आयुक्त शैलेश जैन के मार्गदर्शन में आबकारी उत्तर वृत्त के भोमा क्षेत्र के ग्राम नगरवाडा के जंगल में नाले के किनारे अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब के अड्डों पर छापा मारकर उन्हें नष्ट किया गया।

जंगल में प्लास्टिक के 133 डिब्बों में भारी मात्रा में सड़ा हुआ महुआ, लाहन बरामद किया। सिवनी मंडल के उत्तर वृत्त और दक्षिण वृत्त में 5 आपराधिक प्रकरण कायम किए गए हैं। कार्रवाई में बच्चन भलावी आत्मज सेवालाल भलावी उम्र 50 वर्ष निवासी कन्हीवाडा, इंदल सिंह आत्मज मेहताब सिंह कार्तिकेय उम्र 59 वर्ष निवासी ग्वारी,शांतिबाई पति प्रताप सिंह कुंजाम उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम मोहगांव,संध्या पति प्रहलाद कुंजाम उम्र 35 वर्ष निवासी मोहगांव के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके कब्जे से 10 पाव देशी प्लेन शराब, 64 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब और लगभग 1995 किलोग्राम सड़ा हुआ महुआ लाहन बरामद कर जब्त किया गया है।’

जब्त सामग्रियों की अनुमानित कीमत लगभग दो लाख पंद्रह हजार रुपए है। इस कार्रवाई में आबकारी सिवनी मंडल के उत्तर वृत्त और दक्षिण वृत्त सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव, आबकारी उप निरीक्षक खुशबू प्रिया मरावी, आरक्षक तीरथ सनोडीया, आरक्षक किशोर गुप्ता, लेख सिंह टेकाम, आनंद मरावी, सेवक राम भलावी और मुकेश अहिरवार शामिल रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular