Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeबिहारशराब के ड्रम में गिरने से मासूम की मौत: मोतिहारी में...

शराब के ड्रम में गिरने से मासूम की मौत: मोतिहारी में प्रतिमा विसर्जन के लिए गया था, SP ने जांच के दिए आदेश – Motihari (East Champaran) News



मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के भेरियारी गांव में बुधवार की शाम अवैध शराब के ड्रम में गिरने से एक 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान मेरालाल सहनी के बेटे सुजय कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक अन्य बच्चों क

.

जहां नदी किनारे शराब माफियाओं द्वारा जमीन में गड्ढा खोदकर अवैध शराब का ड्रम छिपाया गया था, जिसे पुआल से ढका गया था। खेलते समय सुजय अनजाने में इसी ड्रम में गिर गया। बच्चों की आवाज सुनकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

जांच में जुटी पुलिस

एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर डीएसपी शिखर चौधरी को जांच का जिम्मा सौंपा है। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों की गतिविधियों की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। एसपी ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

ड्रम में मिला पुआल

यह घटना बिहार में पूर्ण शराबबंदी की विफलता को दर्शाती है। हालांकि सुगौली थानाध्यक्ष का कहना है कि प्रारंभिक जांच में ड्रम में केवल पुआल मिला है, कोई तरल पदार्थ नहीं था। लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, जिस पर प्रशासन की नजर नहीं है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular