जांजगीर-चांपा में नैला चौकी की घटना
जांजगीर-चांपा में शराब पीने के लिए पैसे देने से मना करने पर तीन युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना सोमवार शाम करीब 7:30 बजे सिवनी बिजली विभाग के नहर के पास की है।
.
विश्वा यादव अपने दोस्त अमित धीवर और नागेश बरेठ के साथ बोडसरा में क्रिकेट खेलकर घर लौट रहे थे। रास्ते में कन्हाईबंद निवासी प्रकाश यादव उर्फ गुड्डा ने उन्हें रोका और शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मना करने पर प्रकाश ने अपने साथी हरीश सूर्यवंशी और अन्य लोगों के साथ मिलकर उनपर हमला कर दिया।
तीनों घायल बिलासपुर में भर्ती
हमले में प्रकाश यादव ने नागेश बरेठ के पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। आरोपियों ने अन्य दोनों युवकों पर भी डंडे, बेल्ट और मुक्कों से हमला किया। सभी घायलों को गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया है।
नैला चौकी के उप थाना प्रभारी राकेश सूर्यवंशी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।