Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeमध्य प्रदेशशराब दुकान के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन: पन्ना में सड़क...

शराब दुकान के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन: पन्ना में सड़क जाम कर की दुकान हटाने की मांग; कहा- महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा खतरे में – Panna News


पन्ना में नई आबकारी नीति के तहत शहरी क्षेत्र से शराब दुकानें बंद कर दी गई थी। अजयगढ़, देवेंद्रनगर और मंडला की दुकानों को शहर से बाहरी इलाकों में भेजा किया जा रहा है। इस कड़ी में पन्ना-पाड़ीखेड़ा मार्ग पर पटी मोड़ में खोली जा रही शराब दुकान का स्थानीय

.

शराब की दुकानों के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया। स्थानीय निवासी राजमन ने कहा शराब दुकान से आसपास के निवासियों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस मार्ग से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सुबह-शाम टहलने निकलते हैं। शराब दुकान खुलने से उन्हें शराबियों से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

शराब की दुकानों के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन।

बताया जा रहा है कि आशीष शिवहरे समूह को जिले में 39 शराब दुकानों का टेंडर मिला है। शहर की 4 दुकानें बंद करके उन्हें नगरपालिका क्षेत्र से 5-10 किलोमीटर की दूरी पर स्थानांतरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में अजयगढ़ की एक दुकान को कृष्ण कल्याणपुर मोड़ के पास खोला गया।

इससे पहले बघवार, ताखोरी और भरवारा गांव की महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने लाठी-डंडे लेकर शराब दुकान का विरोध किया था। इस विरोध के चलते तखोरी में प्रस्तावित शराब दुकान नहीं खुल सकी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular