पन्ना में नई आबकारी नीति के तहत शहरी क्षेत्र से शराब दुकानें बंद कर दी गई थी। अजयगढ़, देवेंद्रनगर और मंडला की दुकानों को शहर से बाहरी इलाकों में भेजा किया जा रहा है। इस कड़ी में पन्ना-पाड़ीखेड़ा मार्ग पर पटी मोड़ में खोली जा रही शराब दुकान का स्थानीय
.
शराब की दुकानों के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया। स्थानीय निवासी राजमन ने कहा शराब दुकान से आसपास के निवासियों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस मार्ग से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सुबह-शाम टहलने निकलते हैं। शराब दुकान खुलने से उन्हें शराबियों से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
शराब की दुकानों के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन।
बताया जा रहा है कि आशीष शिवहरे समूह को जिले में 39 शराब दुकानों का टेंडर मिला है। शहर की 4 दुकानें बंद करके उन्हें नगरपालिका क्षेत्र से 5-10 किलोमीटर की दूरी पर स्थानांतरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में अजयगढ़ की एक दुकान को कृष्ण कल्याणपुर मोड़ के पास खोला गया।
इससे पहले बघवार, ताखोरी और भरवारा गांव की महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने लाठी-डंडे लेकर शराब दुकान का विरोध किया था। इस विरोध के चलते तखोरी में प्रस्तावित शराब दुकान नहीं खुल सकी।