अव्यवस्था और लोगों की समस्याओं को लेकर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी।
बिलासपुर में शराब दुकान की वजह से लगने वाली सड़क जाम से नाराज हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने नगर निगम कमिश्नर को रोज एक बार निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर-एसपी को भी यह तय करने के लिए कहा है कि इससे आम लोगों को कोई परे
.
दरअसल, सिरगिट्टी जाने वाली रोड पर शराब दुकान अंडरब्रिज के पास है। इसके चलते सड़क पर जाम लगा रहता है। शराब दुकान के पास ही अहाता है। यहां आने वाले लोग अपनी गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं। शाम के समय वाहनों की वजह से यहां से लोगों का गुजरना मुश्किल हो जाता है। इसे लेकर प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने जनहित याचिका मानकर सुनवाई शुरू की है। प्रारंभिक सुनवाई में डिवीजन बेंच ने राज्य सरकार को शपथपत्र के साथ जवाब देने के निर्देश दिए थे।
आबकारी सचिव ने शपथपत्र के साथ दिया जवाब गुरुवार को इस केस की सुनवाई चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच में हुई। इस दौरान आबकारी विभाग के सचिव ने शपथपत्र के साथ जवाब प्रस्तुत किया। जवाब देखने से पहले ही चीफ जस्टिस ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इसे हटा क्यों नहीं देते। शराब दुकान खोलने के समय में बदलाव करने के साथ ही उसे दूसरी जगह शिफ्ट करने को भी कहा। सचिव के जवाब पर कोर्ट ने कहा कि हम एक महीने तक स्थिति पर नजर रखेंगे। इस दौरान निगम आयुक्त को रोज शाम के समय एक बार उस जगह का निरीक्षण करे। ताकि उस क्षेत्र से गुजरने वाले आम लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई या असुविधा न हो।
चीफ जस्टिस बोले- कलेक्टर-एसपी बनाए व्यवस्था सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने कहा कि सड़क किनारे की इस शराब दुकान को क्यों नहीं हटा रहे। ऐसी जगह शराब दुकान क्यों रखते हो, जहां से लोगों का आना जाना होता है। सरकार का काम केवल राजस्व कमाना सही नहीं। उन्होंने कहा कि कलेक्टर-एसपी यहां शांति व्यवस्था बनाएं।
शराब दुकान की वजह से युवतियों व महिलाओं को होती है परेशानी शराब दुकान अंडर ब्रिज के पास है। शाम को शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। वे अपनी गाड़ियां दुकान के बाहर से लेकर सड़क तक खड़ी कर देते हैं। इससे आने-जाने वाले लोगों के साथ ही युवतियों व महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं, तारबाहर अंडर ब्रिज के किनारे स्थित देशी व अंग्रेजी शराब भट्ठी से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कई बार शराब के नशे में धुत लोग महिलाओं से अभद्र व्यवहार करते नजर आते हैं। इससे कई बार विवाद की स्थिति भी बन चुकी है।