मुंगेर में एक तालाब से परशुराम सिंह (60) का शव बुधवार को मिला। बुजुर्ग मंगलवार को टहलने के लिए निकले थे और वापस नहीं लौटे। परिजनों ने काफी खोजबीन की, पर उनका कहीं पता नहीं चला। मामला हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव का है।
.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचने परिजनों ने शव को तालाब में देखा। इसकी जानकारी हवेली खड़गपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
शराब पीने के दौरान झगड़ा का आरोप
मृतक के भाई कृष्ण मुरारी सिंह ने बताया कि परशुराम सिंह दो दिन से गायब था। आज गांव में ही तालाब से शव बरामद हुआ है। मंगलवार की शाम शराब पीने के दौरान गांव के बहादुर तांती, रंजित तांती, सखचन तांती, रिंकू तांती से झगड़ा हुआ था। शव के मुंह पर मफलर बंधा हुआ था। काफी खोजबीन किए, इसके बाद आज शव बरामद हुआ है।
थाना में आवेदन दे दिया है। मृतक के तीन बेटे सुमन सिंह, अमन और फूल कुमार सिंह हैं। सभी बाहर रह कर काम करते है। मृतक बुजुर्ग मध्य विद्यालय किसनपुर में परिचारी के रूप में काम करते थे। भाई ने कहा है कि इनकी साजिश के तहत गला दबाकर हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया था। सभी आरोपी घर छोड़ कर फरार है।
परिजनों के आवेदन के आधार पर केस दर्ज
हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष सूरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पूछताछ के लिए एक को थाना लाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। परिजनों के दिए गए आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई में जुटी हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।