Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025
Homeमध्य प्रदेशशराब पार्टी में विवाद के बाद युवक की हत्या: मुंगावली रेलवे...

शराब पार्टी में विवाद के बाद युवक की हत्या: मुंगावली रेलवे स्टेशन पर तीन दोस्तों ने मिलकर की हत्या; दो गिरफ्तार, एक फरार – Ashoknagar News



अशोकनगर में होली के दिन मुंगावली तहसील में दोस्तों के बीच हुई शराब पार्टी में विवाद के बाद तीन दोस्तो ने मिलकर एक दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

.

घटना शनिवार सुबह उजागर हुई, जब मुंगावली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 की पुलिया के नीचे एक शव मिला। जीआरपी और मुंगावली पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की जांच शुरू की।

शराब पार्टी में विवाद के बाद हत्या कर दी

पुलिस थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मृतक की पहचान ग्राम माधोपुर निवासी उत्तम मोंगिया के रूप में हुई। होली की रात उत्तम ने अपने पुराने दोस्तों के साथ गांव में शराब पार्टी की। इसके बाद वे मुंगावली आए, जहां एक और शराब पार्टी हुई। इसी दौरान आपसी विवाद बढ़ गया, जो रेलवे स्टेशन तक पहुंचा। यहां तीन दोस्तों ने उत्तम पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे उसकी सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई।

एक आरोपी अब भी फरार

पुलिस ने दो दिन के भीतर मामले की जांच पूरी कर ली और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। एक आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular