नालंदा में एक शिक्षक ने शराब पीने के अलावा देसी शराब को बैग में भरकर स्कूल पहुंच गया। पूरा मामला चण्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव का है। शुक्रवार को मामले की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने शिक्षक को पकड़ा और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस की दी गई।
.
जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने शिक्षक के बैग की तलाशी ली, जिसके बाद बैग के अंदर से देसी शराब की पाउच मिली। इस दौरान लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नशे में पकड़ा गया शिक्षक प्राथमिक स्कूल रामपुर में कार्यरत शिक्षक अमरेंद्र कुमार है। जो आज शराब पीने के अलावा बैग में में पाउच भरकर स्कूल आ गए थे।
प्रिंसिपल बोले- पहले से भी शराब के नशे में आ जाते थे स्कूल
प्राथमिक स्कूल रामपुर के प्रधानाध्यापक विद्यानंद निराला ने बताया कि अमरेंद्र कुमार पंचायत शिक्षक के पद पर 2022 से उनके यहां कार्यरत हैं। वह बिहार शरीफ के पतुआना के रहने वाले हैं। वह पहले भी शराब के नशे में स्कूल आ जाते थे। कई बार उन्हें चेतावनी दी गई। आज सुबह जब वह स्कूल पहुंचे तो इस बात की भनक ग्रामीणों को लगी और डायल 112 की पुलिस को सूचना दी गई।
जिसके उपरांत डायल 112 की पुलिस आई और शिक्षक अमरेंद्र कुमार के बैग को ग्रामीणों के द्वारा चेक किया गया। जिसके अंदर शराब की पाउच बरामद हुई है। वह पिछले चार दिनों से बिना कुछ बताएं स्कूल से भी गायब थे।
इस मामले में चण्डी थाना अध्यक्ष से प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।