मृतक की पहचान बबलू पंडित के रूप में हुई है। (फाइल)
कोडरमा के मरकच्चो थाना क्षेत्र स्थित कुम्हार टोला में एक 27 वर्षीय युवक ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बबलू पंडित के रूप में हुई है। वह तीन बच्चों का पिता था।
.
घटना बुधवार की रात की है। बबलू की आदत थी कि वह रोज शराब पीकर घर आता था। रात भी वह नशे में घर पहुंचा। पत्नी से उसकी कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों अलग-अलग कमरे में सोने चले गए।
सुबह जब पत्नी बबलू को जगाने गई, तो उसे पंखे से लटका पाया। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। लोगों ने उसे फंदे से उतारा और पुलिस को सूचना दी।
मरकच्चो थाना प्रभारी सौरव शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बबलू गांव में ट्रैक्टर चलाकर अपना और परिवार का पेट पालता था। जानकारी के अनुसार, शादी के कुछ साल बाद से ही पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।