Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeबिहारशराब बेचने की सूचना पर छोटे भाई को मार डाला: बड़े...

शराब बेचने की सूचना पर छोटे भाई को मार डाला: बड़े भाई ने पूछा- पुलिस को झूठी खबर क्यों दी; झगड़ा बढ़ा तो धारदार हथियार से ली जान – Bhagalpur News


भागलपुर में एक शख्स ने धारदार हथियार से अपने छोटे भाई की हत्या कर दी, जबकि अपने दो भतीजों और बहू को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल बच्चों और महिला का मायागंज अस्पताल में इलाज जारी है, जबकि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला जगदीशपुर

.

मृतक की पहचान 35 साल के एतबारी चौधरी के रूप में जबकि आरोपी की पहचान प्रमोद चौधरी के रूप में हुई है। घायलों में एतबारी के 9 और 12 साल के दो बेटे और पत्नी जूली देवी शामिल है।

शराब बेचने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

अंगारी में चार दिन पहले पुलिस ने शराब बेचने की सूचना पर छापेमारी की थी। इसी को लेकर आरोपी बड़े भाई प्रमोद चौधरी ने छोटे भाई एतबारी चौधरी पर आरोप लगाया और कहा कि तुमने ही पुलिस को शराब बेचने की सूचना दी है। हालांकि, पुलिस को छापेमारी के दौरान शराब नहीं मिला था, जिसके बाद पुलिस चली गई थी।

एतबारी चौधरी की पत्नी और सास ने पुलिस पर केस दर्ज करने के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया।

पुलिस के जाने के बाद मामला शांत हो गया था। बताया जा रहा है कि घटना को लेकर रविवार की रात प्रमोद चौधरी और उसके छोटे भाई एतबारी की पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा। हालांकि, घर में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत करा दिया। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह एक बार फिर दोनों भाइयों की पत्नी आपस में भिड़ गईं।

सुबह 6 बजे दोनों भाइयों के बीच हुआ झगड़ा

पत्नियों के बीच झगड़े के बाद प्रमोद चौधरी बाहर निकला और छोटे भाई से पूछा कि तुम्हें पता है कि हम लोग नीरा बेचकर घर चलाते हैं, फिर पुलिस को शराब बेचने की झूठी खबर क्यों दी थी। इसके बाद दोनों भाइयों के बीच बहस होने लगी। इसी दौरान प्रमोद चौधरी ने एतबारी चौधरी, उसके दो बेटों और पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घटना के बाद परिजन और पड़ोसियों की मदद से घायल एतबारी चौधरी को मायागंज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एतबारी की सास पूनम देवी ने बताया कि जब घटना की शिकायत लेकर पुलिस के पास गए, तो पुलिस ने कार्रवाई से इनकार कर दिया और थाना से भगाते हुए मायागंज अस्पताल जाने के लिए कहा।

एतबारी की पत्नी और सास बोली- शिकायत की तो पुलिस ने भगाया, पैसे भी मांगे

एतबारी की सास पूनम देवी और पत्नी जूली देवी ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि घटना के बाद हम जब पुलिस के पास पहुंचे, तो थाना प्रभारी ने हमें भगा दिया और कहा कि जाओ इलाज कराओ। तुम्हारा केस वही से बनेगा। उन्होंने हम लोगों से केस दर्ज करने के लिए पैसे भी मांगे।

वारदात के लिए प्रमोद चौधरी, उसके साढ़ू सुबोध चौधरी, प्रमोद की पत्नी चांदनी देवी बेटे और बेटी को जिम्मेदार बताया है। उधर, दूसरे पक्ष यानी प्रमोद चौधरी भी अपनी पत्नी चांदनी के साथ मायागंज अस्पताल पहुंचा। फिलहाल, दोनों पक्ष का इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी प्रमोद चौधरी को हिरासत में लेकर अपनी निगरानी में इलाज करा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular