.
छोटा हरीपुरा में युवक के शव को कंबल में लपेटकर साथ वाले उसके घर में छोड़ने जाते की एक सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। परिवार ने युवक की मौत हो गई है,समझकर 16 दिसंबर को उसका संस्कार कर दिया। एसीपी जसपाल सिंह ने इस वीडियों संबंधी बताया कि इस मामले में जांच की गई है। मृतक युवक की पहचान राजविंदर सिंह के रूप में हुई है।
परिवार ने ऐसे ही मौत समझकर उसके शव का संस्कार कर दिया है। जिसके कारण मौत के कारण कुछ पता नहीं चला है। राजविंदर सिंह अपने पड़ोसी के घर गया था, वहां पर उसकी मौत हुई या घर आकर मौत हुई है। उसका कुछ पता नहीं है। जानकारी मिली है कि पडोस के घर में शराब का सेवन किया था। अब उनके पास शिकायत आई है। जो जांच कर रहे है।