डिंडौरी जिले में जल संकट की वजह से गाड़ासरई थाना क्षेत्र के झिंझरी गांव में बुधवार सुबह 7.30 बजे स्थानीय निवासियों ने पानी की समस्या के विरोध में प्रदर्शन किया। महिलाएं, पुरुष और बच्चे खाली बर्तन लेकर शहडोल-पंडरिया हाईवे पर बैठ गए।
.
तीन घंटे की समझाइश के बाद माने लोग
प्रदर्शन के कारण हाईवे पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब तीन घंटे की समझाइश के बाद 10.30 बजे जाम खुला।
स्थानीय निवासी संदीप सारीवान ने बताया कि सड़क टोला क्षेत्र में लगभग 30 परिवार निवास करते हैं। क्षेत्र में एकमात्र हैंडपंप है, जिसमें भी जल स्तर काफी नीचे चला गया है। नल-जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाई गई है, लेकिन अभी तक पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हुई है।
पीएचई विभाग के एसडीओ प्रमोद उपाध्याय ने आश्वासन दिया है कि ग्रामीणों की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा और जल्द ही पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।