मृतक विनय कुमार अकेले गाड़ी में सवार थे।
शहडोल में बाणसागर से ब्यौहारी की ओर जा रही अर्टिगा कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई। हादसा रविवार रात ब्यौहारी थाना क्षेत्र में हुआ। मृतक विनय कुमार अकेले वाहन में सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन की गति बहुत तेज थी।
.
ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि यह घटना शहडोल-रीवा मुख्य मार्ग पर ब्यौहारी तहसील के सामने हुई। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
लोग बोले- ब्रेकर बनाए जाएं
स्थानीय लोगों के अनुसार तहसील के सामने कई पेड़ लगे हैं। यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पिछले महीने एक बुजुर्ग की मौत के बाद वकीलों ने ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। सड़क निर्माण एजेंसी ने कुछ ब्रेकर बनवाए, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि और ब्रेकर की जरूरत है।
तहसील और कोर्ट के आमने-सामने होने से इस मार्ग पर सुबह से शाम तक भीड़ रहती है। स्थानीय लोगों की मांग है कि वाहनों की रफ्तार कम करने और हादसों को रोकने के लिए अधिक ब्रेकर बनाए जाएं।