शहडोल में लगातार गिरते तापमान और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
शहडोल में लगातार गिरते तापमान और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है। प्रशासन ने 15 और 16 जनवरी को नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। जिला शिक्षा अधिकारी एमएल पाठक ने स्पष्ट किया क
.
जिले में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिरा
पिछले 3-4 दिनों से जिले में घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई है, जिससे वाहनों की गति धीमी पड़ गई है। वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर सावधानीपूर्वक चलना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है।
ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे लोग
कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं या फिर घरों में दुबके हुए हैं। कृषि वैज्ञानिक डॉ. मृगेंद्र सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर ठंड और कोहरे का यह सिलसिला जारी रहा तो फसलों को पाला लगने का खतरा हो सकता है। हालांकि, अभी तक फसलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन निरंतर कोहरा और गिरते तापमान फसलों के लिए हानिकारक हो सकते हैं।