Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025
Homeराज्य-शहरशहडोल में घने कोहरे के चलते स्कूलों में छुट्टी: 15 और...

शहडोल में घने कोहरे के चलते स्कूलों में छुट्टी: 15 और 16 जनवरी को नर्सरी से 8वीं तक की अवकाश, विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम – Shahdol News


शहडोल में लगातार गिरते तापमान और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

शहडोल में लगातार गिरते तापमान और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है। प्रशासन ने 15 और 16 जनवरी को नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। जिला शिक्षा अधिकारी एमएल पाठक ने स्पष्ट किया क

.

जिले में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिरा

पिछले 3-4 दिनों से जिले में घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई है, जिससे वाहनों की गति धीमी पड़ गई है। वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर सावधानीपूर्वक चलना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है।

ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे लोग

कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं या फिर घरों में दुबके हुए हैं। कृषि वैज्ञानिक डॉ. मृगेंद्र सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर ठंड और कोहरे का यह सिलसिला जारी रहा तो फसलों को पाला लगने का खतरा हो सकता है। हालांकि, अभी तक फसलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन निरंतर कोहरा और गिरते तापमान फसलों के लिए हानिकारक हो सकते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular