शहडोल जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी में पदस्थ एमबीबीएस डॉक्टर अभिषेक मिश्रा ने नशे की हालत में अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया। हंगामे की घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
.
शराब पीकर डॉक्टर ने कर्मचारियों को मारने के लिए रॉड लेकर उनका पीछा किया।
वायरल वीडियो में नशे में धुत डॉक्टर पहले कचरे के डिब्बे में लात मारता है। इसके बाद कर्मचारियों को मारने के लिए लोहे की रॉड लेकर पीछा किया। उसने अस्पताल की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया और नेम प्लेट तोड़कर जमीन पर बैठ गए। घंटों तक चले इस हंगामे में डॉक्टर ने कर्मचारियों से विवाद किया और उन्हें मारपीट की धमकियां दीं।
उसने अस्पताल के केबिन के बाहर लगी नेम प्लेट तोड़ी।
कर्मचारियों ने दर्ज कराई शिकायत
परेशान कर्मचारियों ने धनपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर का मेडिकल परीक्षण कराया। मेडिकल रिपोर्ट में अल्कोहल का सेवन पाया गया। थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि
डॉक्टर की ओर से भी मारपीट की शिकायत मिली है। दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।
मेडिकल टेस्ट में डॉक्टर के शराब पीने की पुष्टि हुई है।
सीएमएचओ बोले- जांच टीम करेगी कार्रवाई
सीएमएचओ डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि
घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है और जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।