शहडोल की केशवाही पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार की दोपहर कार्रवाई को अंजाम दिया है। कसेड़ नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। तभी पु
.
चौकी प्रभारी केशवाही आशीष झारिया ने बताया कि
लगातार अवैध रेत के खिलाफ कार्रवाई कर ट्रैक्टर को जब्त किया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। जिसमें अवैध रेत लोड था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो चालक जय प्रकाश साहू ट्रैक्टर में अवैध रेत लोड कर उसे केशवाही नगर लाकर अनलोड करने वाला था। तभी रास्ते में पुलिस ने चालक और वाहन को पकड़ लिया है। वाहन चालक और वाहन मालिक जयप्रकाश ही है। वह उसी गांव का रहने वाला है।