Saturday, April 5, 2025
Saturday, April 5, 2025
Homeबिहारशहर में 7 घंटे के लिए बिजली होगी गुल: 11kv तार...

शहर में 7 घंटे के लिए बिजली होगी गुल: 11kv तार को बदला जाएगा, सुबह 10 बजे से सप्लाई होगी बाधित – Bhojpur News



शहर के महादेवा में आज 7 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। आज 5 अप्रैल दिन शनिवार की सुबह 10 बजे से सुबह 5 तक बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संदर्भ में कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि महादेवा में 11kv तार को केबल में बदलने का काम किया जाएगा। मो

.

साथ ही इस क्षेत्र के सभी पोल और जर्जर तार की भी मरम्मती की जाएगी। ताकि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न न हो। इसके लिए सभी बिजली उपभोक्ताओं से सूचना देकर अपील की गई है बिजली से जुड़ा कार्य को समय से पहले निपटा लें।

इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली

सहायक अभियंता ने कहा कि काम खत्म होने के साथ जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जाएगी।

महादेवा के आसपास के क्षेत्रों यथा मठिया, महादेवा, बिस्कुट गली, बघवा गली, महाजन टोली no. 1, KB सहाय गली आरण्य निवास गली, Dr. सतीश गली आदि के आस-पास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular