Thursday, April 17, 2025
Thursday, April 17, 2025
Homeझारखंडशांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए झारखंड में केंद्रीय बलों का आगमन

शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए झारखंड में केंद्रीय बलों का आगमन

राँची: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए केंद्रीय बलों का आगमन शुरू हो गया है। बुधवार को राँची के हटिया रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों जवान विशेष ट्रेन के जरिए पहुंचे, जिनका भव्य स्वागत किया गया।

विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, और 13 और 20 नवंबर को झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। केंद्रीय बलों की भूमिका शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, जिससे चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाना संभव हो सके।

विशेष ट्रेन में सीआरपीएफ की एक, बीएसएफ के सात और आईटीबीपी की दो कंपनियां शामिल थीं। हटिया रेलवे स्टेशन पर जब जवानों की स्पेशल ट्रेन पहुंची, तो राँची पुलिस के अधिकारियों और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट मृत्युंजय कुमार, एसपी सुनीता तिर्की, और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

ट्रेन से उतरने के बाद, जवानों के लिए विशेष बसों और ट्रकों का इंतजाम किया गया, जिनमें उन्होंने अपने हथियार और गोला-बारूद सुरक्षित रखा और अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।

झारखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कुल 100 कंपनियों का केंद्रीय बल तैनात किया जा रहा है। ये कंपनियाँ एक से दो दिनों के भीतर झारखंड पहुँच जाएँगी, और विभिन्न जिलों में उन्हें तैनात किया जाएगा, ताकि चुनाव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular