शाजापुर के मां राज राजेश्वरी मंदिर में चल रहे नवरात्रि मेले में सोमवार देर शाम एक सांप दिखाई दिया। इससे मेला परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
.
प्रत्यक्षदर्शी ने सुमित शर्मा ने बताया कि वे मेले में खरीदारी के लिए आए थे। मंगलनाथ मंदिर के पास झाड़ियों में सांप दिखाई देने से लोग चिल्लाने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्नैक एक्सपर्ट को बुलाया गया, जिन्होंने सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
स्नैक एक्सपर्ट ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है।
वर्तमान में मंदिर में पंद्रह दिवसीय नवरात्रि मेला चल रहा है। मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सुमित शर्मा ने प्रशासन से मांग की है कि मेला परिसर के पीछे जानवरों और जीवों की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग के एक्सपर्ट और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए।