Friday, May 9, 2025
Friday, May 9, 2025
Homeमध्य प्रदेशशाजापुर में ईको गाड़ी में लगी आग: गाड़ी से आई विस्फोट...

शाजापुर में ईको गाड़ी में लगी आग: गाड़ी से आई विस्फोट जैसी आवाजें, पनवाड़ी में रात 11 बजे हुआ हादसा – shajapur (MP) News



शाजापुर जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र के ग्राम पनवाड़ी में गुरुवार रात एक ईको गाड़ी में आग लग गई। यह घटना रात करीब 11 बजे ग्राम पनवाड़ी के रामलाल चौक के पास हुई। गाड़ी पनवाड़ी निवासी नरेंद्र टेलर की बताई जा रही है।

.

प्रत्यक्षदर्शी गौरव के अनुसार, घटना के समय गाड़ी में गैस भरी जा रही थी। अचानक आग भड़क उठी। गाड़ी से विस्फोट जैसी आवाजें आने लगीं। इस कारण कोई भी व्यक्ति गाड़ी के पास नहीं जा सका।

आग की लप्टे कुछ कम होने पर ग्रामीणों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल में आग लगने के बाद गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

सुनेरा थाना प्रभारी भरत किरार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने गैस भरने के दौरान आग लगने की बात से इनकार किया है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular