शाजापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
शाजापुर के मुल्लाखेड़ी की पहाड़ी पर स्थित पवन चक्कियों से अज्ञात बदमाशों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने चार अलग-अलग स्थानों से कुल 320 मीटर कॉपर की तार चुरा ली।
.
रिन्यूएबल पावर पवन चक्की कंपनी के सुपरवाइजर हिम्मतसिंह सौराष्ट्र ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फरियादी ने बुधवार सुबह 9 बजे करीब जानकारी देते हुए बताया कि चोरों ने LAHR क्रमांक 38 से 85 मीटर, क्रमांक 230 से 60 मीटर, क्रमांक 92 से 85 मीटर और क्रमांक 49 से 90 मीटर कॉपर की तार चुराई है।
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम चोरों की तलाश में जुट गई है। आसपास के इलाकों में संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़कर चोरी का सामान बरामद कर लिया जाएगा।