शाजापुर के लक्ष्मी नगर में 40 वर्षीय मजदूर मुकेश जाटव ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
.
घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है। जब मुकेश ने दरवाजा नहीं खोला, तो उनकी बहन ने खिड़की से देखा। उसने फांसी पर लटका देख आसपास के लोगों की मदद से शव को नीचे उतारा गया।
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जुटाए सबूत।
पत्नी गई थी शादी में बाहर
मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला। इसमें उन्होंने स्पष्ट लिखा कि वे अपनी मर्जी से यह कदम उठा रहे हैं। उन्होंने अपने परिवार, रिश्तेदारों या किसी अन्य को इसके लिए जिम्मेदार न ठहराने की अपील की है।
मुकेश के परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा है। उनकी पत्नी घटना के समय सुजालपुर में एक रिश्तेदार की शादी में गई हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।