शाजापुर स्पोर्टस डेवलपमेंट एसोसिएशन और जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन ने उत्कृष्ट खेल मैदान में रन फॉर हेल्थ मैराथन का आयोजन किया। रविवार सुबह 7 बजे एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एडिशनल एसपी टी एस बघेल विशेष अतिथि के रूप मे
.
11 किलोमीटर की यह मैराथन उत्कृष्ट खेल मैदान से शुरू हुई। दौड़ का रूट नई सड़क, चौक बाजार, सोमवारिया बाजार, महूपुरा, धोबी चौराहा, टंकी चौराहा और ए बी रोड होते हुए वापस उत्कृष्ट खेल मैदान पर समाप्त हुआ। मैराथन में शाजापुर, शुजालपुर, आगर मालवा, इंदौर, भोपाल, नर्मदापुर और कालापीपल से कुल 58 एथलीटों ने हिस्सा लिया।
पुरुष वर्ग में यश शर्मा प्रथम, उदय प्रताप सिंह राजपूत द्वितीय और कमल राजपूत तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में सपना रघुवंशी ने प्रथम, पलक मेवाड़ा ने द्वितीय और जया पाटीदार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को क्रमशः 5000, 3000 और 2000 रुपए की नकद राशि के साथ मेडल प्रदान किए गए। इसके अलावा, फिनिशिंग लाइन पर सबसे पहले पहुंचने वाले सुपर 30 एथलीटों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया।।
देखिए फोटो…


