आरोपी ने फरियादी से खरीदी 10 लाख की सोयाबीन, पांच किश्तों में 29 लाख रुपए नकद उधार लिए, केस दर्ज
शाजापुर में एक व्यापारी की ओर से 39 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी आरिफ पिता अय्यूब खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी ने फरियादी शुभम से ऊंचे दामों पर बेचने का लालच देकर 10 लाख रुपए की सोयाबीन खरीदी और अलग-अलग
.
पांच किश्तों में 29 लाख रुपए नकद उधार लिए
घटना 6 मार्च 2023 की है, जब आरोपी ने फरियादी के वेयरहाउस से 112 क्विंटल सोयाबीन खरीदी। इसके बाद उसने अन्य लोगों से माल खरीदकर अच्छे दामों पर बेचने का झांसा देकर पांच किश्तों में 29 लाख रुपए उधार ले लिए। फरियादी ने यह राशि दूसरे लोगों से उधार लेकर दी थी। जब फरियादी ने लिखित एग्रीमेंट की मांग की, तो आरोपी ने एक हजार रुपए का स्टांप देकर टालमटोल करना शुरू कर दिया।
आरोपी ने फरियादी का फोन उठाना बंद किया
बाद में उसने फरियादी के फोन उठाना भी बंद कर दिया। जब एक दिन फरियादी ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो उसने गाली-गलौज कर रुपए लौटाने से साफ मना कर दिया। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला के अनुसार, पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।