शाजापुर में मावठे की बारिश से सर्द हुआ मौसम एक बार फिर मार्च-अप्रैल की तर्ज पर गर्म होने लगा है। इस दिन तापमान बढ़कर 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। मौसम परिवर्तन का सिलसिला इस पूरे माह जारी रहने की संभावना है।
.
जबकि पिछले कुछ दिनों से नगरवासी लगातार सर्दी का सितम झेल रहे थे। तापमान बढ़ने के बाद भी सर्द हवाएं कहर बरपा रही थी, जिसके कारण नगरवासी दिन और रात गर्म कपड़ों में रहने को मजबूर थे, लेकिन दो दिनों से बादल छंटने से सूरज की किरणों से दिन और रात में सर्दी से राहत महसूस कर रहे हैं। मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि तीन दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इसके बाद फिर बुधवार से नगरवासियों का फिर सर्दी से सामना होगा।
पूरे माह जारी रहेगा मौसम परिवर्तन का सिलसिला
मौसम विशेषज्ञ सत्यम धनोतिया ने बताया है कि इस पूरे माह मौसम परिवर्तन का सिलसिला जारी रह सकता है। इस दौरान मौसम कभी सर्द रहेगा तो कभी तापमान बढ़ेगा। शनिवार को भी नगर का अधिकतम तापमान 30.7 व न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री दर्ज किया गया।