शाजापुर जिले के अभयपुर गांव में गुरुवार सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच 20 वर्षीय युवक राकेश विश्वकर्मा घर की सफाई कर रहा था, तभी उसे सांप ने काट लिया, जिससे वह बेसुध हो गया।
.
परिजनों ने शुरुआत में घरेलू उपचार का सहारा लिया। करीब चार से पांच घंटे की देरी के बाद दोपहर 3:30 बजे ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर उसे शाजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
वहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन उसकी हालत को देखते हुए परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए। फिलहाल राकेश की स्थिति गंभीर बनी हुई है