Thursday, May 22, 2025
Thursday, May 22, 2025
Homeछत्तीसगढशादीशुदा प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या, 6 गिरफ्तार: सरगुजा...

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या, 6 गिरफ्तार: सरगुजा में युवक को टांगी और डंडे से हमला कर मार डाला, एक आरोपी फरार – Ambikapur (Surguja) News



युवक की हत्या के गिरफ्तार आरोपी

सरगुजा के रकेली में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की टांगी, डंडे से की गई बेरहमी से हत्या के 6 आरोपियों को उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक बुधवार सुबह गंभीर अवस्था में पड़ा मिला, जिसे अंबिकापुर के निजी हॉस्पिटल में डॉक्टर ने उसे मृत घो

.

जानकारी के मुताबिक, लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लटोरी निवासी सोनू यादव (29 साल) मंगलवार 6 मई की देर शाम अपने साथी महेश यादव और विजय यादव के साथ बाइक से उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरपारा शादी समारोह में शामिल होने गया था।

तीनों युवक रात करीब 10 बजे घर आने के लिए निकले थे। सोनू यादव रकेली में अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। सोनू यादव अपनी प्रेमिका आशा यादव के घर में था। उसी समय आशा यादव के पति मिथलेश यादव ने अपने छह अन्य साथियों ने उनपर हमला कर दिया।

हमले में युवक की मौत, 6 गिरफ्तार हमला होने पर महेश यादव और विजय यादव मौके से किसी तरह भाग निकले। डंडे के हमले से चोटें आई हैं। हमलावर युवकों ने सोनू यादव पर डंडे और कुल्हाड़ी से कई बार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आशा यादव ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की गई।

सूचना पर सोनू यादव के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अंबिकापुर के निजी हॉस्पिटल लेकर आए। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

उदयपुर पुलिस ने मामले में धारा 103, 115, 190, 191 (3) BNS का अपराध दर्ज किया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी मिथलेश यादव (35), सुदामा यादव (62), लालमन यादव (60), राजकुमार यादव (40), आशीष यादव (23), विशाल यादव (19) को गिरफ्तार किया।

उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि आरोपियों ने अवैध संबंध को लेकर सोनू यादव की हत्या करना स्वीकार किया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। एक आरोपी फरार है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular