Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeराज्य-शहरशादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा: टीकमगढ़...

शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा: टीकमगढ़ पुलिस ने महिला सहित 5 आरोपियों को पकड़ा; 2.40 लाख का सामान बरामद – Tikamgarh News



टीकमगढ़ पुलिस ने गुरुवार को शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवर, मोबाइल सहित नकदी बरामद की है।

.

कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि यूपी के ललितपुर निवासी शशांक पिता ओमप्रकाश जैन ने मंगलवार को शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 319(2), 318(4), 61(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। एसपी मनोहर मंडलोई ने एसडीओपी राहुल कटरे के निर्देशन में जांच टीम गठित की थी।

गुरुवार को दोपहर सूचना मिली की देवी सिंह, अशोक जैन, लछुआ प्रसाद, हीरा सिंह और प्रिया उर्फ विनीता लूनिया ग्राम पठा स्टेण्ड पर हैं। जो कहीं वाहर जाने की फिराक में थे। सूचना मिलते ही पठा स्टैंड पर घेराबंदी कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों से घटना के बारे में पूछताछ की गई। इस दौरान उन्होंने जुर्म स्वीकार कर लिया।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

देवी अहिरवार (31) निवासी ग्राम तखा मजरा थाना देहात, अशोक जैन (35) निवासी ग्राम पपौरा माडूमर टीकमगढ, लछुआ अहिरवार (65) निवासी ग्राम गुदनवारा टीकमगढ, हीरालाल अहिरवार (32) साल ग्राम गुदनवारा, विनीता नुनिया (26) निवासी बंधा गुडाहा थाना रीठी जिला कटनी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है। पुलिस ने कुल सामान की कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए बताई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular