भोपाल के हबीबगंज इलाके में एक युवती को प्यार और शादी के झूठे वादों में फंसाकर दो साल तक उसका शारीरिक और मानसिक शोषण की घटना सामने आई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 22 वर्षीय ब्यूटीशियन, एक ब्यूटी पा
.
आरोप है कि रौनक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया। जब-जब युवती शादी की बात करती, वह बात को टालता रहा। हद तो तब हो गई जब दो दिन पहले, फिर से शादी की बात की, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और मौके से फरार हो गया। जिसके बाद युवती ने पुलिस स्टेशन का रुख किया और पूरी आपबीती बताई। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।