फैजी खान | हरदोई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरदोई में एक युवक ने अपनी ममेरी बहन से शादी का वादा कर उसका शारीरिक शोषण किया। पचदेवरा थाना क्षेत्र के बरुआरा निवासी आनंद परमार ने शाहाबाद में रहने वाली अपनी ममेरी बहन को शादी का झांसा दिया।
ननिहाल आने-जाने के दौरान आरोपी ने युवती से शारीरिक संबंध बनाए। मामला सामने आने पर सामाजिक दबाव में आरोपी और उसके परिवार ने शादी के लिए हामी भर दी। 26 जनवरी को गोदभराई की रस्म भी संपन्न हुई। शादी की तारीख 20 फरवरी तय की गई।
17 फरवरी को आरोपी अपने माता-पिता के साथ युवती के घर पहुंचा। यहां उन्होंने दहेज में 20 लाख रुपये और सड़क किनारे स्थित एक खेत की मांग कर दी। युवती के परिवार ने जब इस मांग से इनकार किया तो आरोपी ने शादी से मना कर दिया। आरोप है कि युवती के साथ मारपीट भी की गई और उसका मोबाइल तोड़ दिया गया।
कोतवाल ब्रजेश मिश्रा के अनुसार आनंद परमार के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का मामला दर्ज किया गया है। उसके माता-पिता रघुवीर सिंह और मिथलेश सिंह पर मारपीट और दहेज मांगने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।